12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फल का ठेला लगाने को लेकर अपने ही जीजा की चाकू से गोदकर की हत्या

युवकों ने सड़क किनारे फल का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद अपने ही जीजा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
murder

फल का ठेला लगाने को लेकर अपने ही जीजा को उतारा मौत के घाट

बुलंदशहर। जिले में युवकों ने सड़क किनारे फल का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद अपने ही जीजा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही 6 हमलावरों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर फरार हत्यारों की तलाश में जुटी गई है।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस धनकुबेर के घर पड़ा इनकम टैक्स का छापा तो बिगड़ गई तबियत, पिछले कई घंटे से चल रही रेड

बताया गया है कि मेरठ के रहने वाले 30 साल सचिन के शरीर पर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक चाकू के वार किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही रश्तें के सालों ने किए। जिसके बाद सचिन को मौत हो गई।

दरअसल, मेरठ का रहने वाला सचिन अपनी पत्नी उषा व बच्चों के साथ अपनी ससुराल जहांगीराबाद में एक किराए के मकान में रहता था। सचिन जहांगीराबाद में ही बस स्टैंड पर ठेला लगाकर फल बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। आरोप है कि ठेला लगाने को लेकर सचिन का अपनी पत्नी के भाईयों आशु, गोपाल व मोहित से विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें : यूपी के इन जिलों में तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट

विवाद इतना बढ़ गया कि रात को उसके सालों ने घर में घुसकर उसको चाकूओं से गोद डाला। वहीं अपने सगे जीजा को बचाने आए ललित को भी उन्होंने घायल कर दिया। गंभीर हालत में सचिन और ललित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में जल्द 180 किमी रफ्तार से चलेगी ऐसी ट्रेन जिसमें आएगा हवाई जहाज जैसा आनंद

अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने ममेरे भाई आशु, गोपाल, मोहित, राकेश व विनोद सहित पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आशू व राकेश को हिरासत में ले लिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।