scriptअन्ना हजारे का पीएम मोदी पर हमला, कहा- इगो के कारण नहीं दिया पत्रों को जवाब | anna hazare attack on pm modi | Patrika News
बुलंदशहर

अन्ना हजारे का पीएम मोदी पर हमला, कहा- इगो के कारण नहीं दिया पत्रों को जवाब

समाजसेवी अन्ना हजारे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनमें काफी इगो है।

बुलंदशहरDec 14, 2017 / 04:12 pm

Kaushlendra Pathak

anna hazare attack on pm modi
बुलंदशहर। देश के वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। अन्ना ने मोदी को अहंकारी बताते हुए अपनी तुलना फकीर से की। साथ ही कहा कि 2014 के चुनाव में वह भी नरेन्द्र मोदी की बातों में आ गए थे। अन्ना हजारे बुलंदशहर के औरंगाबाद में करप्शन फ्री इंडिया द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, मोदी सरकार आने के बाद 3 साल तक मैं कुछ नहीं बोला, मैने 3 साल में नरेन्द्र मोदी को 30 लेटर लिखे, लेकिन प्रधान सेवक ने उसमें से एक का भी जवाब नहीं दिया।
अब तक नहीं आए अकाउंट में एक रुपये


अन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैने सुना था कि उनमे (मोदी) इगो बहुत है, शायद इसलिए मेरे पत्रों का जवाब नहीं दिया।’ अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने (मोदी) कहा था कि वह भ्रष्टारचार मुक्त देश बनाएंगे, 30 दिन में विदेशों से काला धन वापस लाएंगे, सबके खाते में 15-15 लाख रुपये जमा हो जाएंगे, हम जैसे फकीर भी इनकी बातों में आ गए और वोट दे दिया। लेकिन, उन्होंने कुछ नहीं किया, एक के भी खाते में 15 रुपये तक नही आया। अन्ना ने कहा, ‘रघु कुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए।’ उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल कि उन्होंने वचन दिया था, तो अब वचन क्यों छोड़ रहे हैं। अपने वचन को पूरा करें। अन्ना के मुताबिक, सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता, सब कुछ ऐसे ही चल रहा है। चाहे देश गडढे में चला जाए, किसी को कुछ फर्क नही पड़ता। वित्त आयोग ने 40 संशोधन किए, 1 संशोधन पार्टियों ने अपने फायदे का किया कि कम्पिनयां 3 साल में जितना मुनाफा कमाएगी उसका 7.5 प्रतिशत राशि चंदे में दे सकते हैं और कम्पिनयां चंदा सत्तारूढ पार्टी को ही देगी।
23 से दिल्ली में फिर शुरू होगा आंदोलन

बता दें कि आगामी 23 मार्च 2018 को अन्ना हजारे एक बार फिर दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन शुरू करने जा रहे हैं। यूपीए शासनकाल के दौरान 2011 में जनलोकपाल की मांग को लेकर अन्नाा हजारे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन किया था, जिसे विश्वभर की मीडिया ने कवरेज दिया था।

Hindi News / Bulandshahr / अन्ना हजारे का पीएम मोदी पर हमला, कहा- इगो के कारण नहीं दिया पत्रों को जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो