31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandshahr: CDO पर यह टिप्‍पणी करने का आरोप लगाकर सरकारी डॉक्‍टरों ने दिया सामूहिक इस्‍तीफा- देखें वीडियो

Highlights प्रांतीय चिकित्‍सा संघ ने CMO को दिया पत्र सीएचसी Syana के अधीक्षक पर टिप्‍पणी करने का आरोप सीडीओ इन आरोपों से किया इंकार

2 min read
Google source verification
doctor.jpg

Medical College

बुलंदशहर। जनपद में एक बार फिर डॉक्‍टरों (Doctor) ने मोर्चा खाेल दिया है। सीडीओ (CDO) पर अभद्र टिप्‍पणी करने का आरोप लगाते हुए कई सरकारी डॉक्‍टरों ने सामूहिक इस्‍तीफा सौंपा है। इसको लेकर शुक्रवार को डॉक्‍टरों ने एक पत्र सीएमओ को दिया है। वहीं, सीडीओ इन आरोपों से इंकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Video: IAS रविंद्र कुमार की चुनौती भरी यात्रा पर बनी फिल्‍म

शुक्रवार को हुई थी बैठक

प्रांतीय चिकित्‍सा संघ ने सीएमओ (CMO) को दिए पत्र में कहा है क‍ि शुक्रवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक हुई थी। इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक आरबीएसके के मोबाइल एप के आंकडे दिखाए जा रहे थे। पत्र में आरोप लगाए गए कि इस दौरान मुख्‍य विकास अधिकारी (CDO) सुधीर रुंगटा ने सीएचसी स्‍याना (Syana) के अधीक्षक डॉ. एसके भंडारी पर अपमानजनक टिप्‍पणी की। सीडीओ ने उनको डफर कहकर संबोधित किया। डॉ. एसके भंडारी को प्रतिकूल प्रविष्‍टी देने के आदेश देते हुए उनको सस्‍पेंड करने की धमकी भी दी। उन पर बार-बार अपमानजनक टिप्‍पणी की गई। इससे सभी आहत हैं और अपने पद से इस्‍तीफा देते हैं। पऋ में लिखा गया कि उनके इस्‍तीफे को मंजूर करते हुए उनके पद से मुक्‍त किया जाए।

यह भी पढ़ें:जेएनयू फीस विवादः हंगामा करने वाले स्टूडेंट्स को साध्वी ने दी नसीहत, देखें Video

यह कहा सीडीओ ने

इस पर सीडीओ सुधीर रूंगटा ने कहा कि मीटिंग हुई थी। इसमें कार्य नहीं करने पर निलंबन की बात कही गई थी। उन्‍होंने गलत भाषा का इस्‍तेमाल नहीं किया है। वहीं, सीएमओ डाॅ. केएन तिवारी का कहना है क‍ि वह मीटिंग में नहीं थे। उनको शाम को जानकारी मिली है। ऐसी कोई बात नहीं है। सब अपनी जगह काम कर रहे हैं। अगर उनकी कोई शिकायत है तो उनसे बात की जाएगी। मीटिंग में सीडीओ द्वारा कुछ अपत्तिनक शब्‍द कहने की शिकायत मिली है। इस बारे में उनसे बात की जाएगी। आपको बता दें क‍ि इससे पहले डॉक्‍टरों ने पूर्व डीएम अभय कुमार सिंह (Abhay Kumar Singh) के खिलाफ भी मोर्चा खोला था। उन्‍होंने पूर्व डीएम पर अमर्यादित व्‍यवहार करने का आरोप लगाया था।

Story Loader