बुलंदशहर के तेल गोदाम में भीषण आग लग गयी.. घटना जहांगीराबाद कस्बे की पुरानी मंडी की है, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.. आसपास फायर बिग्रेड ना होने के कारण बुलंदशहर और डिबाई से दमकर की गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं.. तेल गोदाम में लगी बेकाबू आग से भारी नुकसान हुआ.. वहीं जब आग ने बस्ती की ओर बढ़ऩा शुरू किया तो शहर में अफरातफरी का महौल बन गया है.. बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।