29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद के निजी अस्पताल में कोरोना मरीज मिलने के बाद हॉस्पिटल सील करने की तैयारी

डीएम और एसएसपी ने हॉट स्पॉट एरिया का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
hospital.png

बुलंदशहर. खुर्जा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की एक निजी हॉस्पिटल में प्राइवेट लैब से पेशेन्ट की रोपर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से खलबली मची हुई है। यह निजी हॉस्पिटल क्षेत्रीय भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का होने की वजह से प्रशासन नियम कानून की गंभीरता से अध्ययन कर कार्रवाई का दावा करने का रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक अस्पताल को करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएम का कहना है कि पूरी आबादी की ड्रोन से वीडियो ग्राफी करा कर कार्राई की जा रही है। सके साथ ही कैलाश हॉस्पिटल को लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है।

दरअसल, बुलंदशहर के खुर्जा में स्थित क्षेत्रीय भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के कैलाश हॉस्पिटल में बीती रात खुर्जा क्षेत्र के पीरजादगान इलाके के अब्दुल वहीद डायबिटीज का इलाज कराने आए थे। इनकी हालत को देखते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। 56 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद डॉक्टर ने कोरोना की जांच निजी लैब से कराई। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आये व्यक्ति के परिवार के सदस्यों को क्वॉरंटीन कर दिया है और इलाके को कंटेन्मेंट जॉन बना दिया है।

हालांकि, निजी अस्पताल का संबंध भाजपा सांसद महेश शर्मा से होने की वजह से कैलाश हॉस्पिटल को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। हॉस्पिटल को कंटेन्मेंट जोन बनाने से पहले गंभीर सोच-विचार चल रहा है। डीएम ने इस बाबत बताया कि क्षेत्र की ड्रोन वीडियो ग्राफी कराकर पूरी आबादी को चेक कर जांच की जायेगी। वहीं, कैलाश हॉस्पिटल को लेकर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अस्पताल कर्मचारी, डॉक्टर और वहां एडमिट हॉस्पिटल के पेशेंट की जानकारी जुटा रहा है। निजी अस्पताल को सभी नियम अनुसार सीज करने की तैयारी चल है। सीएमओ का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मरीज के मूवमेंट अस्पताल में देखे जा रहे हैं और उसके पास कौन-कौन व्यक्ति आए। उन सभी की सूची बनाकर क्वॉरंटीन करने और नमूने लेकर रिपोर्ट भेजे जाने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हॉस्पिटल की दो फ्लोर या तीन फ्लोर तक सीज़ किया जा सकता है। सुबह जब यह जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय भाजपा सांसद महेश शर्मा को मिली तो वह भी हॉस्पिटल पहुंच गए और काफी देर तक हॉस्पिटल स्टाफ से वार्ता की। बुलंदशर में अब तक 61 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है और 45 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज ठीक होकर गऱ् लौट चुके हैं।

Story Loader