बुलंदशहर। यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद दलितों पर बढ़ते अत्याचार ने उनका सरकार पर से विश्वास डिगा दिया है। जिसके बाद अब दलित खुद सरकार के खिलाफ नजर रहे हैं। दलितों के खिसकते जनाधार से पीएम से लेकर सीएम तक चिंतीत हैं, लेकिन उनके साथ होने वाले भेदभाव कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से अब उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। मामला बुलंदशहर का है जहां दलितों को अपनी जमीन पर बोई फसल को काटने का भी अधिकार नहीं मिल रहा है जिससे उनकी रोजी रोटी के भी संकट गहरा गया है।