
डीएम से सबके सामने सीएमएस को लगाई ऐसी फटकार की छूटने लगे पसीने
बुलंदशहर। बुलंदशहर ज़िला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। डीएम ने अस्पताल के थैलेसीमिया वार्ड का औचक निरीक्षण किया, जहां वार्ड बन्द पाए जाने पर डीएम ने बुलंदशहर के सीएमएस रामवीर सिंह को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं अव्यवस्था पाए जाने पर डीएम अभय सिंह ने सीएमएस रामवीर सिंह को सरेआम फटकार भी लगाई।
सीएमएस को लगाई फटकार
दरअसल औचक निरक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने पाया कि बुलंदशहर ज़िला अस्पताल के वार्डो में लापरवाह स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक व्यवस्था तक पुख्ता नहीं कराई थी। इस दौरान अस्पताल में लचर व्यवस्था देखकर डीएम भड़क गए और अस्पताल में मौजूद सीएमएस को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने सीएमएस को फ़ोकट आदमी कहते हुए बेहया तक कह डाला और कहा कि तुमको मैं सिखाता हूं कि नौकरी कैसे की जाती है।
व्यवस्थाओं में तुंरन्त सुधार करने के निर्देश दिए
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बुलंदशहर डीएम अभय सिंह सीएमएस को जमकर फटकार लगा रहे हैं। उसकी वजह बिल्कुल वाजिब है क्योंकि डीएम के तमाम निरिक्षणो के बाद भी बुलंदशहर सवास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
इस मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि हमने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कई कमियां पाई गई हैं। चाहे सफाई की हो या गंदगी की हो या डॉक्टरों की हो थैलेसीमिया वार्ड का भी औचक निरीक्षण किया है। जिसमें काफी कमी पाई गई है डॉक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं कुछ लोग तो खिलाफ कार्रवाई के लिए भी आदेश किए गए हैं।
Published on:
04 Jul 2019 03:13 pm

बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
