31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: डीएम ने सबके सामने सीएमएस को लगाई ऐसी फटकार की छूटने लगे पसीने

जिला अस्पतला निरक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी अस्पताल में व्यावस्थाओं में लापरवाही पर सीएमएस को लगाई फटकार जिलाधिकारी ने थैलेसीमिया वार्ड का भी किया औचक निरीक्षण

2 min read
Google source verification
Bulandshahr

डीएम से सबके सामने सीएमएस को लगाई ऐसी फटकार की छूटने लगे पसीने

बुलंदशहरबुलंदशहर ज़िला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। डीएम ने अस्पताल के थैलेसीमिया वार्ड का औचक निरीक्षण किया, जहां वार्ड बन्द पाए जाने पर डीएम ने बुलंदशहर के सीएमएस रामवीर सिंह को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं अव्यवस्था पाए जाने पर डीएम अभय सिंह ने सीएमएस रामवीर सिंह को सरेआम फटकार भी लगाई।

सीएमएस को लगाई फटकार

दरअसल औचक निरक्षण के लिए पहुंचे डीएम ने पाया कि बुलंदशहर ज़िला अस्पताल के वार्डो में लापरवाह स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक व्यवस्था तक पुख्ता नहीं कराई थी। इस दौरान अस्पताल में लचर व्यवस्था देखकर डीएम भड़क गए और अस्पताल में मौजूद सीएमएस को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने सीएमएस को फ़ोकट आदमी कहते हुए बेहया तक कह डाला और कहा कि तुमको मैं सिखाता हूं कि नौकरी कैसे की जाती है।

व्यवस्थाओं में तुंरन्त सुधार करने के निर्देश दिए

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बुलंदशहर डीएम अभय सिंह सीएमएस को जमकर फटकार लगा रहे हैं। उसकी वजह बिल्कुल वाजिब है क्योंकि डीएम के तमाम निरिक्षणो के बाद भी बुलंदशहर सवास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।

इस मामले में जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि हमने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कई कमियां पाई गई हैं। चाहे सफाई की हो या गंदगी की हो या डॉक्टरों की हो थैलेसीमिया वार्ड का भी औचक निरीक्षण किया है। जिसमें काफी कमी पाई गई है डॉक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं कुछ लोग तो खिलाफ कार्रवाई के लिए भी आदेश किए गए हैं।

Story Loader