14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बुलंदशहर में किसान की बेटी बनी जज, गांव लौटने पर ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत

सदफ का आवेदन अंतिम तारीख के बाद आयोग के पास पहुंचा था। आयोग ने आवेदन निरस्त कर दिया था।

UPSE Cracker Sadaf bulandshar judge
पिता के गले लगती सदफ

बुलंदशहर के किसान इमरान की बेटी सदफ ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। बेटी के जज बनने पर परिवार ही नहीं पूरा गांव खुशी मना रहा है। किसान की बेटी सदफ जब जज बनने के बाद गांव लौटी तो ढोल नगाड़ों से उसका स्वागत हुआ। आयोग ने सदफ का आवेदन अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद सदफ ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट से सदफ को परीक्षा में बैठने का अधिकार मिला। अब पहले ही प्रयास में सदफ ने परीक्षा पास करके नजीर पेश की है।

बुलंदशहर के सिंकदराबाद में रहने वाले हाजी इमरान पेशे से किसान हैं। बेटी ने घर पर ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की थी। घर वालों को यकीन नहीं था कि सदफ इस परीक्षा को इतनी आसानी से पास कर लेगी। इससे भी बड़ी मुश्किल ये थी कि अंतिम तारीख के बाद ही सदफ का फार्म आयोग के पास पहुंचा। लास्ट डेट निकल जाने की वजह से आयोग ने सदफ के फार्म को रिजेक्ट कर दिया। जब इस बात का पता सदफ को चला तो उन्होंने अपनी लड़ाई लड़ी और न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सदफ को मौलिक अधिकार के तहत हक दिलाया कि वो परीक्षा में बैठ सकें।

अब सदफ ने परीक्षा दी पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास भी कर ली। जब इस बात का पता गांव वालों के चला तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा। अब जैसे ही सदफ गांव पहुंची तो गांव वालों ने ढोल नगाड़ों से सदफ का स्वागत किया। खुशी के इस मौके पर पिता के आंखे भर आई और उन्होंने बेटी को गले से लगा लिया। यह देख हर कोई भावुक हो गया। गांव वालों ने पुष्प वर्षा करते हुए सदफ का स्वागत किया।