29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीरव मोदी कांड के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक में हुआ ये बड़ा कांड, किसानों ने घेरा बैंक

घोटाले का खुलासा होने के बाद जब किसानों ने खोला मोर्चा तो बैंक मैनेजर के उड़े होश

2 min read
Google source verification
PNB

बुलन्दशहर. नीरव मोदी घोटाले के बाद सुर्खियों में आए पंजाब नेशनल बैंक की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। अब उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के स्याना पीएनबी बैंक में फ़र्ज़ी चेक क्लीयर करने का मामला प्रकाश में आया है। पीएनबी की स्याना ब्रांच में एक किसान के खाते से फ़र्ज़ी चेक के जरिए 1 लाख 70 हज़ार रुपये निकाल लिए गए, जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैंक के आगे धरना देते हुए जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ेंः कैराना उपचुनाव के बाद फिर एक मंच पर नजर आए SP-BSP नेता, इस उपचुनाव में BJP को हो सकता है बड़ा नुकसान

उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी

बुलन्दशहर के स्याना स्तिथ पंजाब नॅशनल बैंक के बाहर हंगामा कर रहे ये किसान, भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता हैं। इनका आरोप है कि पीएनबी बैंक के कर्मचारियों की मिली भगत से इनके किसान साथी के खाते से फ़र्ज़ी चेक क्लीयर करके 1 लाख 70 हज़ार रुपये निकाले गए हैं। इतना ही नहीं, जब किसान को इसकी जानकारी हुई तो बैंक मैनेजर ने पैसा वापस दिलाने का हवाला देते हुए किसान से महीनों तक बैंक के चक्कर कटवाए। वहीं, जब किसान को लगा कि इसमें बैंक कर्मचारियों की मिली भगत है तो वो भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से साथ बैंक के बाहर धरना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः SC-ST Act या भारत बंद आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों की खैर नहीं


यह भी पढ़ेंः आईजी साहब! आपकी पुलिस मुस्तैद होती तो ये नौबत नहीं आती

यह भी पढ़ेंः आजम खान के शहर रामपुर में एक बार फिर सुर्खियों में आया भैंस का तबेला

किसानों की माने तो स्याना एसडीएम और तहसीलदार ने उन्हें 7 दिन में पैसे वापस कराने का आश्वासन दिया गया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद बीकेयू कार्ययकर्ताओं ने 7 दिन में पैसा न मिलने पर मण्डल स्तर पर धरना देने की चेतावनी दी है।

Story Loader