9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैकड़ों कर्मियों ने घेरा भाजपा के इस सांसद का आवास, लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंप

भाजपा सांसद के आवास का घेराव कर सैकड़ों लोगों ने दी यह चेतावनी।

2 min read
Google source verification
Shiksha prerak gherav

सैकड़ों कर्मियों ने घेरा भाजपा के इस सांसद का आवास, लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंप

बुलन्दशहर। सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद भोला सिंह के घर का घेराव किया। गुस्साए संविदा कर्मियों ने इस मौके पर जमकर हंगामा भी काटा। हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों में महिलाएं भी शामिल रहीं। संविदा पर काम करने वाले सभी प्रेरकों ने कहा कि वे सभी करीब 30 महीने से बिना वेतन के काम कर रहे थे, जबकि बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी सेवाएं भी सरकार ने समाप्त कर दी हैं।

यह भी पढ़ें-किंग कोबरा सांप निकलने से लोगों में दहशत, रेस्क्यू टीम ने इस तरह पकड़ा, देखें वीडियो

गुस्साए प्रेरकों का कहना है कि वे अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो चुके हैं, कोई उनकी दिक्कत को सुनना नहीं चाहता। घेराव करने वाले प्रेरकों ने बताया कि अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी समस्या को कोई नहीं समझना चाहता। गुस्साए प्रेरकों ने अपनी समस्याओं से सांसद डॉक्टर भोला सिंह को अवगत कराया तो वहीं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सांसद को दिया।

यह भी पढ़ें-प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जारी हुआ यह बड़ा फरमान तो शिक्षकों ने दिए ये रिएक्शन

गुस्साए लोगों का आरोप है कि वे पिछले एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से अपनी समस्याओं को लेकर शहर के मानक पार्क में धरने पर बैठे थे, लेकिन उनकी सुध लेने कोई नहींआया। शिक्षा प्रेरक पंकज ने बताया कि पूरे जनपद में करीब 1800 शिक्षा प्रेरक हैं, जो सरकार के निर्देश पर हाउस होल्ड सर्वे, बीएलओ, निरक्षरों को पढ़ाने का काम और जरूरत पड़ने पर राशन कार्ड और जनगणना जैसे जरूरी कार्यों को करते थे। अब बिना किसी कारण के सभी को हटा दिया गया है। गुस्साए महिला-पुरुषों ने सांसद पर भी सहयोग न करने का आरोप लगाया है। प्रेरकों कहना है कि उन्हें विवश होकर सांसद का निवास घेरना पड़ा है।

देखें वीडियो-सैंकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने जिले के सांसद भोला सिंह के घर का घेराव किया

साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वे आगामी 18 जुलाई से कामकाज छोड़कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बारे में बुलन्दशहर के सांसद ने प्रेरकों से मुलाकात कर उन्हें समझाने की कोशिश की। सांसद ने बताया कि इनकी जो भी मांगें हैं इनसे सम्बंधित ज्ञापन उन्होंने ले लिया है और जल्द ही वो इनकी बात को प्रधानमंत्री तक पहुंच देंगे। आगे जो होगा वो सरकार अपने स्तर से देखेगी। फिलहाल शिक्षा प्रेरक अपनी दिक्कतों से जूझ रहे हैं वहीं 30 महीने से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग