
बुलंदशहर। खुर्जा सिटी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर एक घंटे के अंदर दो लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की माने तो बदमाशों की तलाश के लिए खुर्जा के आसपास नाकेबंदी कर दी गई है। फिलहाल एक घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
जेवर के पूर्व चेयरमैन औरंगजेब अली का भाई अफरोज खुर्जा की घास मण्डी में गोल्ड का समान खरदीने आया था। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर अफरोज से 5 लाख रुपए कैश छीन लिया। अफरोज के शोर मचाने पर बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से भाग लिए। अफरोज की माने तो एक होमगार्ड राजपाल ने बदमाशों को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
वहीं, दूसरी घटना देवीधाम कालोनी की है। यहां पर अली और अजय सैटरिंग का काम करते थे। अली ने बताया कि उसने मुबीन नाम के व्यक्ति से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। उधार देने के लिए मुबीन को वहीं पर बुला लिया था। पीड़ित अली ने बताया कि मुबीन के आते ही उसके पीछ दो आदमी आए और मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं थैले में रखे ढाई लाख रुपए भी छीनकर भागने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने अली के सीने में गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर हालत में उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।
एसपी देहात पीके तिवारी ने बताया कि सुनार का काम करने वाले अफरोज से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। एसपी देहात ने बताया कि अभी तक दो बदमाशों की पहचना हो सकी है। फिलहाल घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही खुर्जा के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। वहीं, दूसरी घटना के बारे में एसपी देहात ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। प्रारम्भिक जांच में रुपयों का लेनदेन सामने आ रहा है। पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ तथ्य सामने निकलकर आएंगे।
Published on:
27 Jan 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
