बुलंदशहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मामा विवाहित भांजी के घर रोज आता-जाता था। फिर एक दिन दोनों लापता हो गए किसी को भी इस मामले की भनक तक न लगी।
बुलंदशहर : जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के मुरसाना गांव की रहने वाली एक विवाहिता अपने ससुराल से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को उसका मामा बताने वाला व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पति ने एसएसपी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
मुरसाना निवासी रूपेश ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा (38 वर्ष) बीते 15 मई की शाम करीब 6 बजे से लापता है। इस संबंध में कोतवाली देहात थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रूपेश ने बताया कि सम्भल निवासी सोनू गिरी नामक व्यक्ति अक्सर उनके घर आता-जाता था और पूजा उसे अपना मामा बताती थी।
रूपेश के मुताबिक, पूजा के लापता होने वाले दिन से ही सोनू और पूजा दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं, हालांकि रात में 12 बजे के बाद दोनों नंबरों की लोकेशन एक्टिव हो जाती है। हाल ही में पूजा से फोन पर बात हुई थी, लेकिन उसने हर बार अपनी लोकेशन अलग-अलग शहरों में बताई।
पीड़ित रूपेश ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि थाना पुलिस उनकी पत्नी की तलाश में कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि सोनू गिरी सम्भल जिले के सोनल पट्टी गांव का निवासी है, बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के कारण रूपेश को थाने आने-जाने में भी दिक्कत होती है। बावजूद इसके, उन्हें पुलिस की ओर से कोई सहयोग या सहानुभूति नहीं मिल रही है।
इस मामले में एएसपी ऋजुल ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी और पूजा की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।