8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: हाईवे पर जहां हुआ था मां-बेटी से गैंगरेप, वहां पुलिस की गोली का शिकार हुआ 20 हजारी बदमाश

अगस्‍त 2016 में नेशनल हाईवे-91 पर मां-बेटी से गैंगरेप के बाद उठे थे कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल

2 min read
Google source verification
bulandshahar

बुलंदशहर। बुलंदशहर ही नहीं बल्कि कई जनपदों की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर 15 एनकाउंटर किए हैं। इसमें बुलंदशहर पुलिस भी पीछे नहीं है। स्‍थानीय पुलिस ने रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे कोतवाली देहात इलाके में नेशनल हाईवे-91 पर 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। इसकी तलाश में पुलिस ने काफी देर तक कांबिंग की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें क‍ि जिस जगह पुलिस की मुठभेड़ हुई, उसी जगह महिला और उसकी बेटी से गैंगरेप की वारदात हुई थी। अगस्‍त 2016 में हुई उस घटना के बाद पूरे देश में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा था।

Video- वेस्‍ट यूपी में 24 घंटे में पांच एनकाउंटर, 50 हजार का बदमाश अकबर ढेर, पांच घायल

प्रेमिका चुपचाप मिलने पहुंची प्रेमी से और अस्‍पताल पहुंच गया युवक

बाइक पर आ रहे थे बदमाश

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे एनएच-91 के दोस्तपुर गांव के पास रविवार तड़के पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान दो बदमाश बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। बदमाशों की एक गोली पुलिस जीप में जा लगी। जवाब में पुलिस टीम की तरफ से फायरिंग की गई। इसमें 20 हजार रुपए के इनामी छोटू पुत्र जफरुद्दीन के पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, बदमाश का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया।

उत्‍तर प्रदेश: गाजियाबाद पुलिस ने एक ही रात में किए तीन एनकाउंटर, चार बदमाश घायल- देखें वी‍डियो

उत्‍तर प्रदेश में एनकाउंटर के नाम पर दरोगा ने जिम संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर

दूसरे बदमाश की तलाश जारी

कोतवाली देहात पुलिस ने मुठभेड़ की सूचना आला अधिकारियों को दी। सूचना पर एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी प्रवीन रंजन सहित कई थानाें की पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस की चेकिंग के दौरान दोस्तपुर हाईवे पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश छोटू पुत्र जफरुद्दीन निवासी आनंद विहार को गिरफ्तार किया है। बदमाश गैंगस्टर में भी वांछित था। मौके से अवैध असलाह, कारतूस व बिना नंबर की एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्‍होंने बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है।

देखें वी‍डियो- घर में पुलिस ने मारा छापा तो रह गई सन्‍न


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग