8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Exclusive: विवेक तिवारी मर्डर के मुख्य आरोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के गांव वासियों ने CM योगी से की यह मांग, देखें वीडियो

प्रशांत के गांव वालों का कहना है कि वह इस तरह का काम नहीं कर सकता और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
prashant chaudhary

Patrika Exclusive: विवेक तिवारी मर्डर के मुख्य आरोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी के गांव वासियों ने CM योगी से की यह मांग, देखें वीडियो

बुलंदशहर। लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में बुलंदशहर के निवासी मुख्य आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी को सरकार ने बर्खास्त कर जेल भेज दिया है, जिससे आरोपी के पैतृक गांव में खामोशी का माहौल है। वहीं इस पूरे प्रकरण में आरोपी के परिवार व ग्रामीणों ने प्रशांत का सहयोग करते हुए योगी सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई है। लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी प्रशांत चौधरी के घर जब पत्रिका संवाददाता पहुंचे तो प्रशांत के घर की वास्तविक स्थिति का पता चला।

यह भी पढ़ें-विवेक तिवारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी कांस्टेबल प्रशांत चौधरी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, अब आई ये खबर

जब घर का इकलौता कमाने वाला शख्स ही घर से दूर चला जाये तो उस घर की स्थिति क्या होती है। दरअसल प्रशांत के घर में रखा चूल्हा उस वक़्त से सूना है, जबसे घर के मुखिया को विवेक तिवारी हत्याकांड में जेल हुई है। तबसे गांव के लोग भी सदमे में हैं कि गांव का लाल जो जनता की रक्षा के लिए तैनात था। आज उस पर हत्या जैसा संगीन आरोप लगा है। यहां बैठे ग्राम प्रधान व घर के सभी लोग इस विश्वास पर हैं कि योगी सरकार इस हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच करे, जो आरोपी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। दरअसल, प्रशांत के गांव वालों का कहना है कि वह इस तरह का काम नहीं कर सकता और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके लिए ग्रामिणों ने सीएम योगी से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी की पत्नी राखी के बाद अब सामने आई प्रशांत चौधरी की हकीकत

बता दें कि प्रशांत चौधरी बुलंदशहर के अनूपशहर तहसील के जटपुरा गांव का रहने वाला है। पत्रिका संवाददाता इस मामले की पड़ताल के लिए प्रशांत के गांव पहुंचे और वहां प्रशांत के पिता व ग्रामिणों से बातचीत की। इस दौरान प्रशांत के पिता रविंद्र सिंह ने बताया कि उनके तीन बच्चे, एक बेटी और दो बेटे हैं। प्रशांत सबसे बड़ा लड़का है वह ही घर में कमाने वाला था। जिसे पढ़ा लिखाकर पुलिस में भर्ती कराने के लिए वह बुग्गी चलाकर और भाड़ा ढोकर परिवार चलाते हैं। रविंद्र का कहना है कि उनका बेटा इस तरह का काम नहीं कर सकता और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश को चार राज्यों में बांटने के ‘मुख्यमंत्री’ के ऐलान के बाद शुरू होगा ये बड़ा अभियान

यह भी पढ़ें-दिल्ली बॉर्डर पर लाठीचार्ज के बाद यूपी के इस शहर में भड़का किसानों का आक्रोश

वहीं प्रशांत चौधरी के क्लासमेट और दोस्त राजा ने बताया कि प्रशांत एक गरीब परिवार से आता है और इंटर तक वह उसके साथ ही पढ़ा है और कड़ी मेहनत के बाद उसे पुलिस में नौकरी मिली। प्रशांत में किसी तरह की कोई गलत आदत नहीं थी और हमें पूरा यकीन है कि जो कुछ भी लखनऊ में हुआ उसमें प्रशांत की गलती नहीं है। वहीं ग्राम प्रधान सोनू चौधरी का कहना है कि प्रशांत एक गरीब परिवार से है और उनका परिवार गांव में काफी शरीफ है। इन लोगों की गांव में अच्छी छवि है प्रशांत भी काफी अच्छा लड़का है। हमें यकीन है कि वह इस तरह का काम नहीं कर सकता। इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इसमें जरूर कुछ बड़ी बात निकलकर सामने आएगी। हम ग्रामिण सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हैं कि वह प्रशांत के परिवार की तरफ भी ध्यान दे और मामले की जांच कराई जाए। फिर जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई की जाए।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग