Gagan Pratap: आरक्षण से जुड़े ट्वीट को लेकर गगन प्रताप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
Gagan Pratap: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर रातोंरात गगन प्रताप का नाम ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर इनके नाम पर दो तरह के ग्रुप बना है, एक जो इनका विरोध कर रहा है और दूसरा जो समर्थन में हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि गगन प्रताप कौन हैं और इनके किस ट्वीट की वजह से ये ट्रेंड कर रहे हैं।
गगन प्रताप मैथ्स के टीचर हैं। ये मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर से ताल्लुक रखते हैं। ये छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर आरक्षण को लेकर एक पोस्ट किया, जो अब डिलीट भी किया जा चुका है। इस ट्वीट की वजह से ही यूजर्स उन्हें आरक्षण विरोधी बता रहे है। उन्होंने लिखा था, “भविष्य में भारत का परीक्षा पैटर्न 2040। UR सभी प्रश्नों के उत्तर दें, OBC कुछ प्रश्नों के उत्तर दे, SC परीक्षा देने के लिए धन्यवाद, ST आवेदन करने के लिए धन्यवाद। अगर राज्य सरकार इसी तरह केवल आरक्षण ही बढ़ाती रहेगी तो यही होगा, आरक्षण के अलावा हमें और कुछ भी सूचना होगा।”
गगन प्रताप के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनका विरोध। उनके समर्थन में एक्स पर #Istandwithगगनप्रताप ट्रेंड कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट को सही बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “गगनप्रताप सर ने सच्चाई बताई है, जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है, जो आज आरक्षण समर्थक बन रहे है। क्या वो अपने बच्चो को या भाई ,बहन को 500 में से 11 नंबर लाने शिक्षक से पढ़ाना चाहेंगे?” दूसरे यूजर ने लिखा, “पढा़ई लिखाई के खर्चे से, पिता को कर्ज मार गया। 80% लाकर बेटा, 40% से हार गया।”
गगन प्रताप के विरोध में एक्स पर #गगन-प्रताप-माफी-मांगो ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, “जो लोग आरक्षण पर सवाल कर रहे हैं उन्हें उस आधार और पृष्ठभूमि को पढ़ना चाहिए, जिसके लिए आरक्षण दिया जाता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “गगन प्रताप को OBC-SC-ST से इतनी नफरत क्यों है? EWS भी लिख सकते थे।”