31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बम्बूली में घुटनों तक भरे पानी में निकल रहे बच्चे, हापोलाई विद्यालय में टपक रही छत

उपखण्ड के बम्बूली गांव के नौनिहालों को विद्यालय परिसर में घुटनों तक भरे पानी में जूते-चप्पल हाथ लेकर कक्षा-कक्षों में पहुंचना पड़ रहा है तो हापोलाई विद्यालय की पूरी छत टपकने के कारण भीगे फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

3 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 13, 2025

बम्बूली में घुटनों तक भरे पानी में निकल रहे बच्चे, हापोलाई विद्यालय में टपक रही छत

नैनवां। बम्बूली के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में भरे पानी से निकलते नौनिहाल

नैनवां. उपखण्ड के बम्बूली गांव के नौनिहालों को विद्यालय परिसर में घुटनों तक भरे पानी में जूते-चप्पल हाथ लेकर कक्षा-कक्षों में पहुंचना पड़ रहा है तो हापोलाई विद्यालय की पूरी छत टपकने के कारण भीगे फर्श पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

उपखण्ड के बम्बूली गांव के नौनिहालों को विद्यालय परिसर में घुटनों तक भरे पानी में जूते-चप्पल हाथ लेकर कक्षा-कक्षों में पहुंचना पड़ रहा तो हापोलाई विद्यालय की पूरी छत टपकने के कारण गीले में बैठकर पढ़ाई करने को महबूर होना पड़ रहा है। दोनों ही गम्भीर समस्याओं से संस्था प्रधान व ग्रामीण प्रशासन को अवगत करा चुके है। उसके बाद भी प्रशासन समस्या का समाधान नहीं कर पाया। समस्या को जानकर भी अनजान बना रहा।

उपखण्ड की रजलावता ग्राम पंचायत के बम्बूली गांव में विद्यालय के पीछे व अगल-बगल में डोल लगाकर बरसाती पानी की निकासी बंद कर दिए जाने से गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय का परिसर तलाई बना हुआ है। नौनिहालों को घुटनों तक भरे पानी में जूते हाथ में लेकर विद्यालय में पहुंचना पड़ रहा है। पानी से निकलते समय कोई घटना नहीं हो जाए, जिससे छोटे बच्चों को तो अभिभावक या विद्यालय स्टाफ को हाथ पकड़कर लेकर कक्षा-कक्षों तक लाना व ले जाना पड़ रहा है। गांव में अरण्या रोड के नाले के पानी की निकासी नहीं होने से नाले का पानी विद्यालय परिसर में आ रहा है। विद्यालय परिसर से पानी की निकासी अवरुद्ध होने से थोड़ी सी बरसात में ही विद्यालय परिसर तलाई का रूप ले लेता है।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम सैनी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हुकमचंद योगी ने बताया कि एक जुलाई को विद्यालय खुला उस दिन ही उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी, ग्राम पंचायत के प्रशासक व ग्राम विकास अधिकारी को विद्यालय में परिसर में भरे पानी की समस्या के बारे में लिख दिया था। 12 दिन से विद्यालय परिसर तलाई बना पड़ा है।

पानी की निकासी करवाने पहुंचे
दोपहर को रजलावता ग्राम पंचायत के सरपंच रामस्वरूप नागर, पटवारी धर्मराज नागर, सीबीईओ कार्यालय से सन्दर्भ व्यक्ति शांतिलाल नागर, नैनवां थाने के दो पुलिस कर्मी सीताराम नागर, चेतन्य स्वरूप जेसीबी लेकर बम्बूली विद्यालय परिसर से पानी की निकासी कराने पहुंचे। सरपंच ने बताया कि निकासी के अवरुद्ध पड़े रास्ते की सफाई व सीसी रोड के नीचे पाइप रखवाकर पानी की निकासी का कार्य शुरू करवा दिया।

समस्या बता चुके
विद्यालय की संस्था प्रधान फरहा बानों ने बताया कि विद्यालय भवन की छतों की जर्जर स्थिति को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। इस संबंध में एक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर विभागीय अधिकारियों को भेज रखे है।

हापोलाई में विद्यालय की छत टपकती
नैनवां, उपखण्ड के हापोलाई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लिए बच्चों के लिए बरसात का मौसम मुश्किलें लेकर आ गया। विद्यालय के सभी कमरों की छत जर्जर होने से बरसात आते ही टपकने लग जाती हैं, जिससे कक्षा कक्षों में बैठना तो दूर, खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।

चारों कक्षाओं में टपक रहा है पानी
विद्यालय में कक्षा 1 से 5वीं तक कुल 50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय भवन में कुल चार कमरे हैं, सभी में बरसात में पानी टपकने की समस्या से हो रही है। प्रत्येक कमरे की छत में दरारें भी आ रही हैं, जिससे लगातार पानी रिसता रहता है। बारिश आते स्थिति और भी विकट हो जाती है। कक्षा के अंदर बच्चों को बैठने की जगह तक नहीं मिलती। जिससे उनकी शिक्षा पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

शिक्षकों को भी हो रही परेशानी
केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। लगातार टपकते पानी के कारण शिक्षण सामग्री और दस्तावेजों को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में हर साल यह समस्या होती है।