30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सुरक्षा के दावे खोखले, बसों में काम नहीं आ रहे मदद वाले पैनिक बटन

प्रदेश में आए दिन महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों की घटना को लेकर रोडवेज प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा है यह हम आज आपको बताते है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 09, 2025

महिला सुरक्षा के दावे खोखले, बसों में काम नहीं आ रहे मदद वाले पैनिक बटन

बूंदी आगार की बसों में लगे पैनिक बटन, जो खराब है।

बूंदी. प्रदेश में आए दिन महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों की घटना को लेकर रोडवेज प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा है यह हम आज आपको बताते है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए पैनिक बटन शोपीस साबित हो रहे है। या यू कहें तो जितनी बसों में लगे है उनमें से सिर्फ 10 फीसदी बसों में यह काम कर रहे है। गौरतलब है कि बूंदी रोडवेज आगार में वर्तमान में कुल 56 बसें है, जिनमें से 27 में पैनिक बटन लगा हुआ है। चौकाने वाली बात यह है कि 27 में से भी 12 में काम नहीं कर रहा है। जबकि निगम 15 बसों में पैनिक बटन लगा होने का दावा कर रहा है।

जबकि 29 बसों में तो अभी तक पैनिक बटन लगे ही नहीं है। जिन बसों में हैं भी, वह सही तरीके से काम नहीं कर रहे। ऐसे में बस में किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना होती है,उसे तुरंत मदद मिलना रोडवेज प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। जब हकीकत जानी तो किसी बस में लगे पैनिक बटन में तार निकले हुए तो कोई खराब मिला। पैनिक बटन बस की प्रत्येक सीट में लगे हुए है।

बच्चें भी दबा देते है
बसों में पैनिक बटन दबाने का मैसेज जरूर मिलता है। कभी कभार यात्री दूसरी सवारी के लिए बस को रूकाने, फिर बच्चे मस्ती के दौरान या फिर यात्री मोबाइल चार्ज समझने के दौरान बटन दबा देते है। अभी तक तो जिले में महिला संबंधित किसी प्रकार की घटना पर पैनिक बटन दबाने जैसी कोई जानकारी नहीं मिलने का निगम दावा कर रहा है। उनका कहना है कि फिर भी किसी तरह पैनिक बटन दबाने का सिग्नल मिलने पर तुरंत मदद के लिए पहुंचते है।

क्या हादसे के बाद खुलेगी नींद
यूं तो सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कई दावे करता है,लेकिन रोडवेज प्रशासन के यह दावे खोखले नजर आ रहे है। क्या किसी तरह के हादसे के बाद ही निगम चेतेगा। निगम के अधिकारियों ने कई बार शेष बसों में पैनिक बटन लगाने एवं खराब पड़े बसों में दुरुरूत कराने के लिए पत्र लिख दिए है, लेकिन अभी तक मुख्यालय की नींद नहीं खुली है।

ऐसे आता है पैनिक बटन उपयोग में
निर्भया कांड के बाद राजस्थान रोडवेज बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए गए थे।
इसमें यात्री किसी तरह की परेशानी होने पर बटन दबाकर मदद मांग सकता है।
पैनिक बटन को तीन सैकंड तक दबाते ही अलर्ट कंट्रोल रूम तक जाएगा।
डिपो मुख्य प्रबंधक और प्रबंधक संचालन के मोबाइल पर भी अलर्ट मैसेज जाएगा।
प्रबंधक संचालन चालक-परिचालक की लोकेशन के बारे में जानकारी लेंगे।
प्रबंधक संचालन रूट पर जाने से पहले अनिवार्य रूप से जांच करेंगे।
पैनिक बटन से जुड़े एप पर संबंधित बस के एक्टिव होने की जांच करेंगे।
अलर्ट नोटिफिकेशन मिलने पर डिपो मैनेजर चालक-परिचालक से तुंरत बात करेंगे।
पैनिक बटन दबाते ही अलर्ट मैसेज मुख्यालय और संबंधित डिपो प्रबंधक के पास पहुंचेगा।

इनका कहना है
बूंदी आगार की 56 बसों में से सिर्फ 15 बसों में ही पैनिक बटन काम कर रहा है। जबकि लगे हुए 27 बसों में है। 12 बसों में पैनिक बटन लगा होने के बाद भी काम नहीं कर रहा है। अन्य बसों में पैनिक बटन लगाने के लिए मुख्यालय में पत्र लिखा गया है। हालांकि जिन बसों में बटन काम नहीं कर रहा है, तो उसके दुरूस्त के लिए भी बोला गया है।
कृष्ण कुमार पांचाल, प्रबंधन संचालन, बूंदी आगार