26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनावा बस स्टैंड पर एक पखवाड़े से भरा है पानी, आमजन परेशान

बूंदी-अलोद मुख्य मार्ग पर स्थित धनावा बस स्टैंड के पास सड़क पर पिछले पंद्रह दिनों से करीब दो फीट पानी भरा हुआ है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 13, 2025

धनावा बस स्टैंड पर एक पखवाड़े से भरा है पानी, आमजन परेशान

धनावा बस स्टैंड के पास सड़क पर भरा पानी

हिण्डोली. बूंदी-अलोद मुख्य मार्ग पर स्थित धनावा बस स्टैंड के पास सड़क पर पिछले पंद्रह दिनों से करीब दो फीट पानी भरा हुआ है। इस मार्ग से सैकड़ों वाहन चालकों और राहगीरों को प्रतिदिन जलभराव के बीच से गुजरना पड़ रहा है। पानी में फिसलकर गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे कई लोग घायल भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अब तक पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बरसात के कारण सड़क की गहराई में पानी भर जाता है और दोनों ओर से निकासी नहीं होने से यह समस्या गंभीर हो गई है।

जानकारी के अनुसार, करीब चार वर्ष पूर्व दलेलपुरा से अलोद सुखपुरा तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया गया था। लेकिन धनावा बस स्टैंड पर सड़क को गहराई में बना दिया गया और दोनों ओर जल निकासी की योजना नहीं बनाई गई।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे नालियों (ड्रेनेज) के निर्माण के लिए जब प्रयास किया गया तो खेत मालिकों द्वारा आपत्ति जताई गई। परिणामस्वरूप बरसात के मौसम में यह इलाका जलमग्न हो जाता है।

इनका कहना है
सड़क पर भर पानी की निकासी से कई हादसे हो चुके हैं। निर्माण विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारों को अवगत करवा दिया गया है । यहां पर बुधवार को आयोजित कैंप में भी मामला उठाया जाएगा।
मदनलाल मीणा, सरपंच, ग्राम पंचायत आरसी खेड़ा

धनावा बस स्टैंड पर पानी भरा रहने से बूंदी से अलोद व आगे तक आवाजाही करने वाले यात्रियों को दो फीट पानी के भीतर से गुजरना पड़ रहा है। रात के समय कई बार दो पहिया वाहन चालक चूक जाते हैं एवं गिरकर घायल हो रहे हैं। यहां पर निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी करनी चाहिए।
केसरी लाल यादव, समाजसेवी