देई। क्षेत्र के मोतीपुरा बांध में हो रहे सुराख
से आस-पास के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। लोगों का कहना है कि बांध की मरम्मत नहीं
हुई तो बारिश मे इसके टूटने से इनकार नहीं किया जा सकता।
बांध की जल
उपयोक्ता संगम सदस्यों ने उपखंड अधिकारी व जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को लिखित
में अवगत कराया है। समिति अध्यक्ष पारस कुमार मीणा ने बताया कि वर्तमान मे बांध की
पाल पर करीब दस जगहों पर कट है। नहर की फाटक के पास हो रहे सुराखों से बांध के
टूटने का खतरा बना हुआ है। वहीं बांध की पाल के नीचे बनाई सुरक्षा दीवार पिछले वर्ष
टूट गई थी। बांध से मोतीपुरा सहित लुहारपुरा, सबलपुरा, माणकचौक गांवों में सिंचाई
होती है।
इधर, जल संसाधन विभाग के कनिष्ट अभियंता वी.के. गर्ग ने बताया कि बांध
के सुराख भरवाने का कार्य शुरू करवा दिया। रिसावों को रोकने का प्रयास किया जाएगा।