8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कुंवारती कृषि उपज मण्डी : खरीद केंद्र पर लक्ष्य से दुगनी हुई खरीद

कुंवारती स्थित भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोमवार को अंतिम दिन किसानों के गेहूं की तुलाई की गई। मंडी के खरीद केंद्र पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा 28 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया था।

2 min read
Google source verification
कुंवारती कृषि उपज मण्डी : खरीद केंद्र पर लक्ष्य से दुगनी हुई खरीद

रामगंजबालाजी. कुंवारती समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोमवार को गेहूं की गुणवत्ता की जांच करते अधिकारी।

रामगंजबालाजी. कुंवारती स्थित भारतीय खाद्य निगम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर सोमवार को अंतिम दिन किसानों के गेहूं की तुलाई की गई।मंडी के खरीद केंद्र पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा 28 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया था। यहां पर मार्च महीने में खरीद केंद्र शुरू होने के बाद में 30 जून तक 7075 किसानों का गेहूं तुलाई के लिए पंजीयन किया गया। उनमें से 5075 किसानों समर्थन मूल्य केंद्र पर गेहूं बेचकर 24 घंटे के अंदर भुगतान प्राप्त किया। गुणवत्ता निरीक्षक बाबूलाल कुशवाहा, त्रिलोक नागर ने गेहूं की गुणवत्ता जांच कर उन्हें तुलाकर किसानों का भुगतान करवाया। उन्होंने बताया कि इस बार केंद्र पर 28 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा रखा गया था। उसके अनुरूप 55 हजार मेट्रिक टन से अधिक गेहूं मंडी के खरीद के पर खरीदे किए गए। ऐसे में लगभग दुगना गेहूं यहां पर इस सीजन में खरीदा गया। वहीं भुगतान प्रभारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि यहां किसानों द्वारा समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर गेहूं तुलाई होने के 24 घंटे के अंदर गेहूं का भुगतान किया गया। इस वर्ष 143 करोड़ रुपए करीब का भुगतान किया गया। कृषि उपज मंडी खरीद केंद्र पर टीनशेड की छाया की व्यवस्था होने के चलते किसानों को गेहूं तुलाई करवाने में परेशानी नहीं आई।


2 हजार किसानों ने नहीं दिखाई रुचि
खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद में लगभग 2 हजार किसान यहां पर अपनी उपज बेचने के लिए नहीं आए। हालांकि इस बार मंडी में गेहूं के दाम समर्थन मूल्य खरीद से डेढ़ सौ से दो सौ रुपए तक मंदे होने के चलते किसानों ने अपनी उपज को समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बेचना मुनासिब समझा। और उन्हें लाखों रुपए का फायदा यहां गेहूं की तुलाई करवाने में हुआ।


इन जिलों में भेजा गेहूं
मंडी से खरीद करके यहां से बूंदी रेलवे स्टेशन से एक रेक उदयपुर के लिए भेजी गई। एवं अन्य जिलों में राजसमंद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा सहित अन्य जगहों में खाद्यान्न के लिए यहां खरीद किया गया गेहूं ट्रकों के माध्यम से भिजवाया गया।

कृषि उपज मंडी खरीद केंद्र पर 28 हजार मैट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया था। यहां पर लक्ष्य दुगना 55 हजार मैट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद किया गया है। केंद्र पर बेचे गए गेहूं का किसानों को 24 घंटे में भुगतान करवा दिया गया है।
बाबूलाल कुशवाहा, गुणवत्ता निरीक्षक, कृषि उपज मंडी कुंवारती बूंदी