
दबलाना. गेहूं खरीद केन्द्र की शुरुआत करते हुए।
कापरेन. क्षेत्र में नए गेहूं की आवक होने के साथ ही स्थानीय कृषि उपज मंडी में भारतीय खाद्य निगम के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर खरीद शुरू हो गई है।
एफसीआई के मंडल प्रबंधक प्रणय मुद्गल, नोडल अधिकारी रामधन मीणा, तकनीकी प्रबंधक प्रदीप कुमार, किस्म निरीक्षक राघव तथा भुगतान प्रभारी लोकेश सैनी, हैंडलिंग एजेंट एवं किसानों की मौजूदगी में कांटे बांट का पूजन किया और माला, प्रसाद चढ़ाकर गेहूं की खरीद शुरू की। धरावन निवासी किसान रामहेत बैरवा का साफा बांधकर तिलक लगाकर स्वागत किया और किसान के गेहूं की तुलाई शुरू की गई। पहले दिन किसान रामहेत के ग्यारह कट्टों की खरीद की गई है।
दबलाना. भारतीय खाद्य निगम के दबलाना मेें सोमवार से गेहूं की खरीद का कार्य शुरु हुआ। क्वालिटी निरीक्षक दिगम्बर सिंह ने बताया कि सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर खरीद केन्द्र पर गेहूं की खरीद का कार्य शुरु करवाया। क्वालिटी निरीक्षक ने बताया कि रोजाना खरीद केन्द्र पर सरकार की तय दऱ 2575 पर गेहूं की खरीद का कार्य किया जाएगा तथा काश्तकार को 48 घन्टे में उनकी विक्रय राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
नोताडा. क्षेत्र के देईखेडा कस्बे में मंगलवार को संचालित एफसीआई गेहूं खरीद केंद्र का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीना ने फीता काट कर विधिवत रुप से किया।
इस दौरान किसानों से कहा कि अपनी फसल को निजी व्यापारियों को बेचने से बचना चाहिए एफसीआई द्वारा किसानों को अपनी फसल बेचने के 24 घंटे बाद में ही अपना भुगतान
हो जाएगा।इस मौके पर संवेदक ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में अशोक मीना, छगन ङ्क्षसह, प्रधानाध्यापक पुखराज महावर, एएसआई कैलाश, क्वालिटी इंस्पेक्टर राजकमल मीना, भुगतान अधिकारी राजवीर ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।
Published on:
25 Mar 2025 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
