19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की आहट, जमकर बरसे मेघ

बूंदी जिले में गुरुवार तड़के मानसून पूर्व की बारिश दस्तक दे दी। शहर सहित कई स्थानों पर बादल मेहरबान रहे।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jun 23, 2017

Rain in Bundi

Rain in Bundi

शहर में तड़के पांच बजे बाद करीब दो घंटे रुक-रुककर बरसात हुई। जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। कुछ जगहों पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हुई। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक बीते चौबीस घंटे में बूंदी में 32, तालेड़ा में 14, केशवरायपाटन में 46, इन्द्रगढ़ में 13, नैनवां में 16, हिण्डोली में 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

कापरेन.

कस्बे में तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। यहां सुबह से ही बारिश शुरू हो गई थी। तेज हवा के बाद तीन घंटे तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। किसानों ने बताया कि बारिश के बाद हंकाई जुताई कर बुवाई की जाएगी।

केशवरायपाटन.

कस्बे में तीन घंटे तक झमाझम बारिश हुई। तेज अंधड़ के साथ रातभर रुकरुक बारिश होती रही। सुबह पांच बजे बाद तेज बारिश से पानी बह निकला। बारिश से नहर के नाले से पुलिस थाने तक बन रहा गौरव पथ परेशानी का कारण बन गया।

Read More: व्यापारी को मारने की फिराक में था कालिया, तीन पिस्टलों के साथ कोटा पुलिस ने दबोचा


भण्डेडा.

क्षेत्र की सादेड़ा ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा गांव में सुबह हुई बरसात का पानी निकासी के अभाव में घरों के सामने जमा हो गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

रोटेदा.

कस्बे में तेज हवा से जन-जीवन प्रभावित हो गया। कापरेन रोड पर स्थित ईदगाह के समीप गिरिराज मालव का निर्माणाधीन मकान ढह गया। वही समीप ही रहने वाले गोबरीलाल कुम्हार, तुलसीराम गोचर व देवकिशन सैनी के मकानों के चद्दर उड़ गए।

करवर.

कस्बे में मौसम बदला और तेज हवा के साथ बरसात शुरू हो गई। जो सुबह 7 बजे तक जारी रही। मध्यम दर्जे की पहली बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं खेतों में नमी आने से किसान हंकाई में जुट गए।

नैनवां.

कस्बे में गुरुवार सुबह आधे घंटे तक तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। यहां पर अचानक मौसम पलटा और बारिश का दौर शुरू हो गया। आधे घंटे तक बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला।

Read More: Heavy Rain: शिक्षा नगरी पर इंद्रदेव मेहरबान, सुबह की बारिश से मौसम सुहाना


अंडरपास में भरा पानी

देईखेड़ा.

दिल्ली-मुम्बई रेल लाइन पर बाझड़ली गांव के पास अंडरपास में बरसाती पानी भरने से ग्रामीणों के सामने आवागमन में परेशानी खड़ी हो गई। यहां के रेलवे फाटक को रेलवे ने करीब तीन महीने पहले बंद कर दिया था और अंडरपास को खोलकर रास्ता बनाया गया, लेकिन इसमें भरने वाले बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई जिसके चलते बुधवार रात हुई पहली बरसात ने राहगीरों का निकला दूभर कर दिया। आगामी बरसात के समय आवागमन में काफी दिक्कत होगी।

चद्दर उड़े, तीन जने चोटिल

तालेड़ा.

कस्बे में रात को आए तेज अंधड़ ने गांवों में बिजली के पोल तोड़ दिए। बिजली के तार टूटने से रात व दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रही। लक्ष्मीपुरा गांव में अंधड़ के चलते कई मकानों के चद्दर उड़ गए। चद्दर उड़कर गिरने से लक्ष्मीनारायण माली, ईसर बाई बैरवा, मोहनलाल माली व उसकी पत्नी चोटिल हो गए।