2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टनल के पास हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश,4 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-52 टनल के पास कुछ दिनों पूर्व हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार किए है। सभी को बापर्दा रखा गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन भी करने में सफलता हासिल की है।

2 min read
Google source verification
टनल के पास हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश,4 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

बूंदी. सदर थाना पुलिस टीम के साथ लूट के गिरफ्तार बापर्दा आरोपी।

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे-52 टनल के पास कुछ दिनों पूर्व हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार किए है। सभी को बापर्दा रखा गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन भी करने में सफलता हासिल की है। लूट के आरोपी हत्या, लुट, डकैती, नकबजनी, चोरी, मारपीट जैसे जघन्य अपराधों के चालानशुद्धा अपराधी है।
सीआई रमशेचंद आर्य ने बताया कि टोंक जिले के देवली थाना डाबर कलां निवासी फरियादी अमरचंद ने थाने में एक रिपोर्ट दी कि 4 जुलाई की रात को वो गांव से पप्पू लाल के लॉडिग टेम्पों में कोटा मंडी में बेचेने के लिए 17 बकरे भर करके ले जा रहा था,रात के करीब 2 बजे के टनल पार करते ही रास्ते में खड़े कार सवार तीन-चार युवकों ने टेम्पो को रूकाते ही दोनों के साथ मारपीट शुरु कर दी और साइड में बिठा दिया और प्रार्थी के हाथ में डेढ़ सौ ग्राम का चांदी का कड़ा व पप्पू के हाथ में 250 ग्राम का चांदी का कड़ा व 10 हजार रुपए नकदी छीन लिए और 12 हजार रुपए कीमत का मोबाइल तोड़ दिया। लूटेरे गाड़ी में रखे 17 बकरे साथ ले गए। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टीम गठित की। टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करते हुए 150 से 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिशें दी गई। तलाशी के दौरान टीम के हत्थे चारों आरोपी चढ़ गए। आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
अंधेरा वाला इलाका करते थे चिन्हित
पुलिस के हत्थे चढ़े लूट के आरोपी शातिर प्रवृत्ति के है। वे हाईवे पर रात के समय घुमकर रैकि करते थे और घना अंधेरा व लोगो के कम चहल-पहल वाले स्थानों को लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चिन्हित करते थे। और मौका पाकर वाहन चालकों को रूका कर लूट की वारदात को अंजाम देते है। संबंधित व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी द्वारा नेशनल हाईवे पर लूट का प्लान कर गाडिय़ों की रैकि शुरू की ओर देवली की तरफ से आने वाले वाहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।