
मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने अमरीका के सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है उसमें पांच भारतीय-अमरीकी शामिल हैं। इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है।
बिल गेट्स 23वें साल लगातार पहले नंबर पर
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं। फोर्ब्स की ‘अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016’ में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थान रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं।
सिंफनी के वधवानी हैं सबसे आगे
वाधवानी को सूची में 222वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति तीन अरब डॉलर आंकी गई है। इसी तरह 2.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ देसाई 274वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ गंगवाल 321वें स्थान पर, 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कपूरी 335वें स्थान पर तथा 1.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ श्रीराम को 361वें स्थान पर रखा गया है।
Published on:
10 Oct 2016 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
