
Adani Group gave confidence to investors, said- shareholders will get strong returns
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से Adani Group के शेयर्स में लगातार गिरावट जारी है, जिसका सीधा असर निवेशकों के पोर्टफोलियों में पड़ रहा है। हिंडनबर्ग में लगाए गए आरोपों के बाद निवेशकों के हितों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। इसी बीच Adani Group ने बड़ा बयान दिया है। ग्रुप CFO जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि "हमारी बैलेंस शीट बहुत अच्छी है। हमारे पास उद्योग-अग्रणी विकास क्षमताएं, मजबूत कॉर्पोरेट प्रशासन, सुरक्षित संपत्ति और मजबूत नकदी प्रवाह है। एक बार जब मार्केट स्थिर हो जाएगा, तब हम अपनी मार्केट रणनीति की समीक्षा करेंगे, लेकिन निश्चिंत रहें कि हम शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न प्रदान करने वाले व्यवसाय को जारी रखने की हमारी क्षमता में आश्वस्त हैं।"
इसके साथ ही जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि मार्केट के इस उतार-चढ़ाव के बीच हम अपने बिजनेस की गति को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम अपने आंतरिक नियंत्रण और कॉर्पोरेट प्रशासन में विश्वास रखते हैं। आने वाले समय में शेयर होल्डर्स को तगड़ा रिटर्न मिलेगा।
नगदी की नहीं है कोई कमी
24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से ही गौतम अदाणी के अगुवाई वाला Adani Group दवाब में बना हुआ है। हालांकि ग्रुप की ओर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज किया जा चुका है। इसके साथ ही Adani Group की कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए गौतम अदाणी ने अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है। वहीं ग्रुप की ओर से कहा गया है कि Adani Group पर सितंबर 2022 के क्वार्टर के लास्ट में 2.26 लाख करोड़ रुपए का कुल कर्ज था, उस समय ग्रुप के पास 31,646 करोड़ रुपए की नकदी थी। ग्रुप की ओर से क्रेडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि हमारे व्यवसाय दीर्घकालिक सालाना अनुबंधों पर काम करते हैं और बिना किसी मार्केट जोखिम के सुनिश्चित और लगातार नकदी प्रवाह पैदा करते हैं। हमारे पास नगदी की कोई कमी नहीं है।
Adani Group में गिरावट के दौरान डीएसपी म्यूचुअल फंड ने की जमकर खरीदारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2023 के अंतिम हफ्ते में Adani Group में जारी जोरदार गिरावट के दौरान डीएसपी म्यूचुअल फंड ने जमकर खरीदारी की है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी टोटल में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
Published on:
15 Feb 2023 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
