
Adani Group's multibagger stock gave 183 CAGR return in 4 years
Adani Group Multibagger stock: शेयर मार्केट में उथल-पुथल के बीच भी अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। यह स्टॉक कोरोना महामारी बाबजूद भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। बीते 4 साल से अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने निवेशकों का भरोसा नहीं तोड़ा है। पिछले 4 साल में यह स्टॉक 29.45 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए में पहुंच गया है। इस दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6,350% का रिटर्न दिया है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान 30 जुलाई 2021 को यह मल्टीबैगर स्टॉक 882 रुपए में बंद हुआ जो 29 जून 2022 तक 1899 प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस दौरान अदानी ग्रीन एनर्जी ने अपने निवेशकों को 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं आज भी इस शेयर में लगभग 12 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है।
1 लाख को बनाए 64 लाख रुपए
अदानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक अदानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले चार साल में 29.45 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक ने 183% का CAGR रिटर्न दिया। वहीं 6,350% का नार्मल रिटर्न दिया। इसके साथ ही एक साल पहले 1 लाख रुपए निवेश करने वालों के पैसों को अदानी ग्रीन एनर्जी ने 1.70 लाख रुपए बना दिया है। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इसमें 1 लाख रुपए निवेश किया है तो उसका 1 लाख रुपए 4.75 लाख रुपए हो गया है। वहीं 4 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 183% का CAGR रिटर्न देते हुए 1 लाख रुपए को 64 लाख रुपए बना दिया है।
पिछले 6 महीनों में मिला 43% का रिटर्न
अदानी ग्रीन एनर्जी पिछले 6 महीनों में 1330 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए पहुंच गया है। इस दौरान इस स्टॉक में 43% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पिछले एक साल में यह स्टॉक 1125 रुपए से बढ़कर 1899 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इसमें 70% की बढ़ोतरी हुई।
Published on:
30 Jun 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
