
airtel
रिलायंस जिओ की टक्कर में एयरटेल ने 145 रुपए और 349 रुपए के दो नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। एयरटेल के इन दोनों में ही प्लान्स में 1 महीने के लिए 14GB तक 3G/4G डेटा और फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल सर्विस दी जा रही है। ऐसे में ये प्लान्स हाल में आए रिलायंस जिओ के प्राइम मेंबरशिप आॅफर को चुनौती देने वाले हैं।
एयरटेल के 145 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड Free Voice Call की सुविधा मिलेगी । लेकिन 349 रुपए वाले प्लान में एयरटेल यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
एयरटेल के लैटेस्ट प्लान के साथ कंपनी अपने पुराने ग्राहक जो लगभग इतना ही डेटा उपयोग करते हैं उन्हें 70-80 फीसदी तक का डिस्काउंट भी देगी। आपको बता दें कि 1 महीने पहले एयरटेल के 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान कि कीमत 1199 रुपए थी।
एयरटेल के इन नए आॅफर में एक पेंच ये है कि यूजर्स 1 दिन में केवल 500MB डेटा ही यूज कर सकेंगे। वहीं, जबकि रिलायंस जिओ में इसकी कैपेसिटी 1GB है जो इससे ज्यादा है। रिलायंस जिआ ने अपने प्राइम ऑफर 1 अप्रैल से लागू हो रहा है।
रिलायंस जिओ अपने इस ऑफर के तहत 303 रुपए में 30GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल देगी।
Published on:
28 Feb 2017 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
