
Be careful while giving photocopy of Aadhar card, it can be misused
Aadhar card: आधार कार्ड का यूज आजकल आम बात हो गई है, वहीं लोग इसकी फोटोकॉपी का इस्तेमाल अलग-अलग कामों के लिए करते हैं, लेकिन अगर आप भी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए लापरवाही बरत रहे हैं तो सावधान हो जाइए। सरकार ने आधार कार्ड लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें सरकार ने सभी लोगों से अपील की है कि आप अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी किसी के साथ भी शेयर ना करें। सरकार ने कहा है अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ शेयर न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।
इसके साथ ही सरकार ने लोगों को सलाह दिया है कि आप आधार कार्ड के दुरुपयोग रोकने के लिए जहां जरूरी हो वहीं शेयर करें। वहीं नकाबपोश (Masked) आधार कार्ड को शेयर करें, जिसमें आधार कार्ड के केवल चार अंतिम नंबर दिखाई देते हैं। UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आप अपने आधार कार्ड को शेयर करते हुए व नंबरों का यूज करते हुए सामान्य विवेक का प्रयोग करें।
लाइसेंस प्राप्त संस्थाएं ही यूज कर सकते हैं आधार कार्ड
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बिना लाइसेंस वाली निजी संस्थाओं, होटलों, फिल्म हॉल्स को आधार कार्ड की कॉपी एकत्रित करने की अनुमति नहीं दी गई है। सरकार के अनुसार केवल वह संगठन जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से उपयोगकर्ता लाइसेंस लिए हैं, वह ही किसी व्यक्ति की पहचान प्रमाणित करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं।
आधार कार्ड की डिटेल शेयर करते समय रखे ये सावधानी
किसी के साथ भी आधार कार्ड की डिटेल शेयर करने के पहले चेक कर ले कि क्या उसके पास UIDAI के द्वारा जारी किया गया लाइसेंस है। यदि उनके पास इसका लाइसेंस नहीं है तो आधार कार्ड की डिटेल शेयर ना करें।
नकाबपोश (Masked) आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
नकाबपोश (Masked) आधार कार्ड आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर डाउनलोड सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद डाउनलोड Masked आधार कार्ड आप्सन में जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
29 May 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
