1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reliance के शेयर होल्डर्स को बड़ा झटका, हफ्ते भर में 62,100.95 करोड़ कम हुआ मार्केट कैप, निवेशकों के डूबे करोड़ो रुपए

भारत की टॉप 10 मार्केट कैप वाली 3 कंपनियों में पिछले हफ्ते 73,630.56 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान Reliance इंडस्ट्रीज लिमिटेड को हुआ है। पिछले 1 हफ्ते में Reliance के मार्केट कैप में 62,100.95 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, जिसमें निवेशकों के करोड़ो रुपए डूब गए हैं।

2 min read
Google source verification
big-blow-to-shareholders-of-reliance-market-cap-reduced-by-62-100-95-crores-in-a-week.jpg

Big blow to shareholders of Reliance, market cap reduced by 62,100.95 crores in a week

Reliance: शेयर मार्केट में उथल-पुथल के बीच निवेशकों और Reliance के लिए बुरी खबर आई है। शेयर मार्केट में लिस्टेड टॉप 10 मार्केट कैप वाली कपनियों में से तीन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले 1 हफ्ते में 73,630.56 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ICICI बैंक शामिल हैं। इन तीन कंपनियों में से भी सबसे ज्यादा नुकसान Reliance इंडस्ट्रीज को हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में पिछले 1 हफ्ते में 62,100.95 करोड़ रुपए की गिरावट आई है, जिसके कारण इस शेयर में निवेश करने वालों के करोड़ो रुपए डूब गए हैं।

आकड़ो के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 62,100.95 करोड़ रुपए घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के मार्केट कैप में 4,875.41 करोड़ रुपए की गिरावट आई है जो 5,36,364.69 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 6,654.2 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,89,700.16 करोड़ पर पहुंच गया है।


फायदा कम नुकसान ज्यादा
पिछले हफ्ते शेयर मार्केट की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 49,441.05 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके विपरीत केवल तीन कपनियों के मार्केट कैप में 73,630.56 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। मतलब भारत की टॉप 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करने वालों को पिछले हफ्ते फायदा से ज्यादा नुकसान हुआ है।


Infosys, SBI सहित इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

पिछले हफ्ते इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 15,172.88 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 11,200.38 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,690.11 पहुंच गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 9,519.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके साथ ही टीसीएस (TCH), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सहित कई अन्य कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है।