नई यूनिट में 60 फीसदी हिस्सेदारी मेकमायट्रिप और 40 फीसदी आईबिबो की रहेगी। मेकमायट्रिप के दीप कालरा और राजेश मगाव सीईओ बने रहेंगे, जबकि आईबिबो आशीष कश्यप ग्रुप प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन करेंगे। जून के अंत तक मेकमायट्रिप के 2.75 करोड़ मोबाइल एप्लीकेशन्स डाउनलोड हुए हैं। यह विलय क्लियरट्रिप डॉट कॉम, एक्सपीडिया, क्लियरट्रिप जैसे पोर्टल्स के लिए चुनौती बन सकता है।