21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI एक्सेस रिजर्व पैनल की अध्यक्षता करेंगे बिमल जालान, 90 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

बीते 19 नवंबर को आरबीआई पैनल की बैठक में इस समिति का गठन किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Dec 26, 2018

Bimal Jalan

Bimal Jalan

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को पूर्व आरबीआई गवर्नर बिमल जालान को उस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिसे केंद्रीय बैंक के आरक्षित (रिजर्व) कोष के उचित आकार पर फैसला लेने के लिए गठित किया गया था। इस समिति में बिमल जालान समेत छह सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इस समिति के गठन का फैसला बीते 19 नवंबर को हुई आरबीआई पैनल की बैठक में तय किया गया था। इस मीटिंग में आरबीआई के बोर्ड ने केंद्रीय बैंक के रिजर्व की समीक्षा पर चर्चा की थी।

समिति में ये होंगे अन्य सदस्य

आपको बता दें कि मोहन राकेश को इस समिति का वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा कमिटी में भरत दोषी, सुधीर मांकड़, सुभाष चंद्र गर्ग और एन. विश्वनाथन को भी रखा गया है। भरत दोषी और सुधीर मांकड़ केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बोर्ड के सदस्य हैं।

90 दिनों के भीतर समिति को सौंपनी होगी रिपोर्ट

आरबीआई की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बिमल जालान की अध्यक्षता में ये समिति अपनी पहली बैठक के 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट आरबीआई पैनल को सौंपेगी।

आपको बता दें कि पिछले महीने उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। ये वही समय था जब आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच विवाद हुआ था।