scriptविदेश जाने वालों के लिए काम की खबर, पासपोर्ट के बदले नियम, ये है प्रोसेस | Covid Vaccine Certificate Mandatory to link with the Passport to travel abroad know whole process | Patrika News

विदेश जाने वालों के लिए काम की खबर, पासपोर्ट के बदले नियम, ये है प्रोसेस

Published: Sep 28, 2021 02:52:58 pm

विदेश यात्रा की बना रहे हैं योजना तो पासपोर्ट के साथ जरूर लिंक करें कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, आसान है प्रक्रिया

749.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी भारत समेत दुनिया के कई देशों में कहर बरपाया है। हालांकि अब इस बीमारी पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। संक्रमितों के मामलों में भी कमी आ रही है, लेकिन फिर भी पूरी दुनिया अभी इस संकट से पूरी तरह उबरी नहीं है।
जिंदगी को पटरी पर लाया जा रहा है, लोग देश-विदेश में घूमने निकल रहे हैं। कुछ देशों में अब भी एंट्री नहीं मिल रही है वहीं, कुछ देश शर्तों के साथ अपने इंटरनेशनल बॉर्डर को टूरिस्‍ट्स के लिए खोल दिए हैं। कई देशों ने कोविड वैक्‍सीन सर्टिफिकेट ( Covid Vaccine Certificate ) को अनिवार्य कर दिया है। वहीं भारत में भी पासपोर्ट ( Passport ) नियम बदले गए हैं। जानते हैं पासपोर्ट को लेकर हुए बदलाव और पूरी प्रक्रिया।
यह भी पढ़ेँः Aadhaar Card: बच्चों का आधार बनाने के नियम में बदलाव, पहले से आसान हुई आवेदन प्रक्रिया

आप भी विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट से लिंक कराना पड़ेगा। यहां जानते हैं किस तरह पासपोर्ट को कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से लिंक करा सकते हैं।
कोविड सर्टिफिकेट किया अनिवार्य
विदेश जाना चाहते हैं तो अपने पासपोर्ट के साथ कोरोना सर्टिफिकेट को फटाफट लिंक करा लें। इससे आपको आपके विदेश यात्रा के लिए कोई दिक्कत न हो।

अगर आपने भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को अपने पासपोर्ट से लिंक कर सकते हैं।
ये रही पूरी प्रक्रिया
– पासपोर्ट से कोविड सर्टिफिकेट लिंक करने के लिए सबसे पहले कोविन की ऑफिशियल वेबसाइट www.cowin.in पर जाना होगा।
– लॉगिन करने के बाद होम पेज पर सपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें
– सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां तीन ऑप्‍शंस मिलेंगे. अब आप ‘certificate corrections’ पर क्लिक करें
– यहां क्लिक करने के बाद आपको अपने वैक्सीनेशन का स्टेटस दिखेगा
– अब आप ‘Raise an issue’ विकल्प पर जाएं
– Raise an Issue पर क्लिक करने के बाद आप Add Passport details पर क्लिक करें
– अब जिस व्यक्ति के पासपोर्ट से वैक्सीनेशन की डिटेल्स को ऐड करना चाहते हैं, उसका नाम और पासपोर्ट नंबर भरें
– एक बार डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा
– इसके बाद कोविन ऐप से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं
– इसमें आपके पासपोर्ट की डिटेल्स अपडेट होगी
यह भी पढ़ेँः रेलवे टिकट पर मिलता है इंश्योरेंस, इस आसान प्रक्रिया को फॉलो कर उठा सकते हैं फायदा

बता दें कि आपका कोविन सर्टिफिकेट अब अंतरराष्‍ट्रीय फॉर्मेट पर आधारित होगा। यह फॉर्मेट अंतरराष्‍ट्रीय यात्रियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) की ओर से तय मानकों के आधार पर होगी।
यह नया फीचर और जन्म तारीख का फॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तय WHO मानकों के मुताबिक YY-MM-DD फॉर्मेट में होगा। यानी सबसे पहले वर्ष, फिर महीना और फिर तारीख।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो