कारोबार

DA hike news : 2 प्वाइंट गिरा इंडेक्स तो घटेगा महंगाई भत्ता नहीं तो जुलाई में इतनी बढ़ोतरी तय, एक्सपर्ट का दावा

DA Hike News : लेबर ब्यूरो के इंडेक्स में बीते 3 महीनों में लगातार बढ़त देखने को मिली है।

2 min read
Jun 30, 2025
केंद्रीय कर्मचारी को दिवाली गिफ्ट मिलने वाला है। (फोटो : फ्री पिक)

DA Hike news : जुलाई 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी, उसकी तस्वीर कुछ साफ हो गई है। दरअसल, लेबर ब्यूरो द्वारा जारी मई 2025 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) में 0.5 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके चलते इंडेक्स अप्रैल के 143.5 से बढ़कर 144 पर पहुंच गया है, जो जनवरी 2025 में 143.2 था। जानकार बताते हैं कि इस आधार पर महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में जुलाई में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

क्या कहते हैं जानकार?

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के पूर्व महासचिव हरिशंकर तिवारी के अनुसार, लेबर ब्यूरो के इंडेक्स में बीते 3 महीनों में लगातार बढ़त देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले तीन बार इंडेक्स में गिरावट आई थी, लेकिन अब इसकी सकारात्मक गति से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई 2025 में Dearness Allowance में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है। तिवारी का कहना है कि इस बार भी पिछले ट्रेंड को देखते हुए महंगाई भत्ता 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि पिछली बार सरकार ने DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया था। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुई थी।

DA बढ़ने का असर कितना?

महंगाई भत्ता सीधे तौर पर कर्मचारी की बेसिक सैलरी से जुड़ा होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है और मौजूदा DA 58 फीसदी हो जाता है, तो उसे हर महीने 1500 रुपये महंगाई भत्ते में अधिक मिलेंगे। यानी कुल 29 हजार रुपये महीने DA में आएंगे।

जून के आंकड़े से साफ होगी तस्वीर

तिवारी के अनुसार अंतिम तस्वीर जून के आंकड़े के बाद साफ होगी। लेबर ब्यूरो जून 2025 के CPI-IW आंकड़े को जुलाई में जारी करेगा, जिससे महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को लेकर अंतिम डेटा मिल जाएगा। अभी महंगाई भत्ते का आंकड़ा तय फॉर्मूले के आधार पर 414.72 आ रहा है। अगर इसमें 2 अंक की कमी आती है तो फिर महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की ही बढ़ोतरी होगी। हालांकि अब तक के इतिहास में जून में इंडेक्स बढ़ा ही है, घटा नहीं। यह इंडेक्स देशभर के 88 औद्योगिक केंद्रों में फैले 317 खुदरा बाजारों से इकट्ठा किए गए आंकड़ों के आधार पर तय होता है।

Updated on:
01 Jul 2025 02:09 pm
Published on:
30 Jun 2025 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर