23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फीकी रहेगी दिवाली!

इस साल प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की दिवाली फीकी हो सकती है। कार्पोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को दीवाली के मौके पर तोहफे देती है। लेकिन इस साल कंपनियां तोहफे देने में कटौती करने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Nov 06, 2015

इस साल प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की दिवाली फीकी हो सकती है। कार्पोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को दीवाली के मौके पर तोहफे देती है। लेकिन इस साल कंपनियां तोहफे देने में कटौती करने वाली है।

उद्योग संगठन एसोचैम की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपए की कीमत में गिरावट, कम मांग और वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के परिणामस्वरूप कंपनियों ने इस दीवाली में उपहार बांटने के बजट में 20 प्रतिशत तक कटौती की है।

एसोचैम के राष्ट्रीय महासचिव डी. एस. रावत ने शुक्रवार को यहां एक बयान में बताया कि उद्योग मण्डल ने लखनऊ, अहमदाबाद, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, बेंगलूरू, चेन्नई, मुंबई तथा पुणे समेत 10 प्रमुख शहरों में आटोमोबाइल, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, उर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल, रियल एस्टेAट समेत विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के 500 प्रतिनिधियों तथा एक हजार कर्मचारियों से बातचीत के आधार पर यह सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की है।

Diwali

उन्होंने कहा कि पिछले साल केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद आर्थिक विकास में तेजी की उम्मीद की वजह से कंपनियों ने दीपावली में उपहार देने का बजट 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था लेकिन सरकार आर्थिक विकास का पहिया तेजी से घुमाने के लिए संघर्ष कर रही है। यही वजह है कि व्यवसाय और उद्योगों के लिये हालात बहुत आशाजनक नहीं हैं।