15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलन मस्क जारी रखेंगे बेबाकी से अपने विचार व्यक्त करना, नुकसान की भी परवाह नहीं

Elon Musk Says He Doesn't Care: एलन मस्क को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में एलन ने एक बड़ी बात पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें परवाह नहीं है। आखिर क्यों कहा एलन ने ऐसा? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 17, 2023

elon_musk_.jpg

Elon Musk

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए भी जाना जाता है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla), स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन के पास पैसे की कमी नहीं है, और साथ ही बेबाकी की भी। एलन अक्सर ही बेबाक अंदाज़ में अपनी बात कहते हैं। भले ही इसके लिए उन्हें विरोध का सामना भी क्यों न करना पड़े। एलन अक्सर ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। जब से एलन ने ट्विटेटर के टेकओवर किया है तब से उनकी ट्विटर पर एक्टिविटी और भी बढ़ गई है। साथ ही उनकी बेबाक बयानबाजी भी। हाल ही में एलन ने एक बड़ी बात कही है।


नुकसान की भी परवाह नहीं

एलन के ट्विटर खरीदने के बाद कई विज्ञापनकर्ताओं ने ट्विटर का साथ छोड़ दिया था। इसकी वजह एलन के बेबाक विवादित बयान थे। हालांकि कुछ समय बाद कई विज्ञापनकर्ता ट्विटर पर लौट भी आए। पर एलन के बेबाक बयानों की वजह से ट्विटर के साथ टेस्ला के बिज़नेस को भी नुकसान होता है।

ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एलन से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने एक बार फिर बेबाक अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, "मुझे परवाह नहीं है। मैं जो कहना चाहता हूं, वो कहूंगा। और अगर इसके लिए मुझे बिज़नेस में नुकसान भी झेलना पड़े, तो भी कोई बात नहीं।"


अब तक हुआ काफी नुकसान

एलन को अपने बेबाक और विवादित बयानों की कीमत भी चुकानी पड़ती है। एलन ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर को खरीदा था, पर 5 महीने में ही इसकी वैल्यू घटकर 20 बिलियन डॉलर्स रह गई थी। पिछले एक साल में टेस्ला के शेयरों में भी रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। कुछ महीने पहले ही एलन 200 बिलियन डॉलर्स का नुकसान झेलने वाले पहले व्यक्ति बने। यह नुकसान उन्हें सिर्फ 13 महीने की समायावधि में हुआ था।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन ने रूस की 6 हाइपरसॉनिक मिसाइलों को किया ढेर, जानिए क्यों हैं ये बेहद खतरनाक