रायपुर. बिलासपुर-नागपुर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलकर केवल 4 घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में करीब 45 फीसदी सीटें ही बुक हो रही हैं। हालांकि ट्रेन की रफ्तार और उसमें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से उम्मीद की जा रही थी कि ट्रेन लगभग फुल चलेगी। देखा जाए तो ट्रेन का किराया लोगों को भारी पड़ रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।


आपको बताते चले कि एक्सप्रेस ट्रेनों में जहां लोग 250 से 300 रुपए तक में रायपुर से नागपुर पहुंच जाते हैं वहीं इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 900 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार किराया 1695 रुपए है। बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है। ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जा रही है। रेलवे ने इस ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिया हैं। ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार हैं। कुल 1128 सीटें हैं।