न्यूयॉर्क. ग्लोबल बिजनेस मैगजीन फॉर्च्यून ने अपनी सालाना 'बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर' की टॉप-50 लिस्ट में भारत में जन्मे चार सीईओ को जगह दी है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रैंकिंग में सत्या नडेला को पांचवां स्थान मिला है। नडेला के अलावा वाटर हीटर के निर्माता मिलवॉकी स्थित एओ स्मिथ के सीईओ अजिता राजेन्द्र 34वें स्थान पर, एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी 36वें और मास्टरकार्ड के अजय बंगा 40वें स्थान पर हैं।