Video: ‘मेरे लिए निवेशकों का हित सर्वोपरि’, 20 हजार करोड़ FPO कैंसिल करने पर क्या बोले गौतम अडानी?
Gautam Adani Video Massege on FPO: हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की स्थिति खराब है। अडानी की कंपनियों के शेयर में काफी गिरावट आई है। जिस कारण गौतम अडानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनके सिर से भारत के नंबर-1 अमीर होने का ताज भी छीन चुका है। इस बीच बुधवार रात अडानी ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि अडानी इंटरप्राइजेज के लिए जारी की गई 20 हजार करोड़ के एफपीओ को रद्द किया जाता है। एफपीओ रद्द किए जाने पर गुरुवार को अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया। जिसमें उन्होंने एफपीओ को कैंसिल किए जाने के कारण के साथ-साथ निवेशकों को समझाया है। देंखे वीडियो।