बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में कल मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से वहां दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गई है। इससे सोने में बड़ी गिरावट आई है। आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बेरोजगारी का स्तर साढ़े सात साल के निचले स्तर पर आ गया। इससे डॉलर 1.4 प्रतिशत मजबूत होकर इस साल अप्रैल के बाद के उच्च स्तर पर पहुंच गया जिससे पीली धातु पर दबाव बढ़ गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी भी 1.86 प्रतिशत लुढ़ककर 14.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।