
Gold Price Today
Gold Price Hits Record: देश दुनिया में सोना खरीदने और पहनने के कई शौकीन हैं। सोने ने आज यानी सोमवार को नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, भारत में सोने की कीमतें सोमवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। बता दें कि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 87,210 रुपये पर पहुंच गई, जबकि 1 ग्राम की कीमत 8,721 रुपये हो गई है। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच पीली धातु में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है।
फरवरी की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि 1 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 7,760 रुपये प्रति ग्राम थी, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 8,464 रुपये प्रति ग्राम थी। इसके साथ ही 10 फरवरी तक ये रेट क्रमशः 7,995 रुपये और 8,721 रुपये हो गए। इससे कैलकुलेट किया जा सकता है कि 10 दिनों में 22 कैरेट सोने में +3.03 प्रतिशत और 24 कैरेट सोने में +3.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सोने की बढ़ती कीमतों के पीछें कई कारण हैं। व्यापार तनाव और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से प्रेरित वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा, कमजोर भारतीय रुपये ने घरेलू सोने की कीमतों को और बढ़ा दिया है। इससे पीली धातु आयात और महंगा हो गया है। साथ ही मुद्रास्फीति और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सोना में निवेश करना एक सेव ऑप्शन बनता जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और अन्य स्रोतों के डेटा के अनुसार, दिसंबर 2024 में कजाकिस्तान सबसे बड़ा विक्रेता बनकर उभरा, जिसने 11t सोना बेचा। जबकि चीन ने 10t खरीद कर सोना खरीदने वाले देशों में टॉप पर रहा। वर्ष 2024 के आंकड़ों पर पर नजर डालें तो पोलैंड सबसे बड़ा शुद्ध सोने का खरीदार बनकर उभरा है, जिसने अपने भंडार में 90 टन सोना जोड़ा है। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर तुर्की (75 टन) और भारत (73 टन) हैं।
Updated on:
10 Feb 2025 07:12 pm
Published on:
10 Feb 2025 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
