11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऑल-टाइम हाई पर पहुंची 10 ग्राम सोने की कीमत

Gold Price Hits Record: 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 87,210 रुपये पर पहुंच गई, जबकि 1 ग्राम की कीमत 8,721 रुपये हो गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 10, 2025

Gold Price Today all time high new record

Gold Price Today

Gold Price Hits Record: देश दुनिया में सोना खरीदने और पहनने के कई शौकीन हैं। सोने ने आज यानी सोमवार को नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, भारत में सोने की कीमतें सोमवार को अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। बता दें कि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 87,210 रुपये पर पहुंच गई, जबकि 1 ग्राम की कीमत 8,721 रुपये हो गई है। सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच पीली धातु में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है।

Gold Rate: 10 दिनों में बढ़े इतने दाम


फरवरी की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि 1 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 7,760 रुपये प्रति ग्राम थी, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 8,464 रुपये प्रति ग्राम थी। इसके साथ ही 10 फरवरी तक ये रेट क्रमशः 7,995 रुपये और 8,721 रुपये हो गए। इससे कैलकुलेट किया जा सकता है कि 10 दिनों में 22 कैरेट सोने में +3.03 प्रतिशत और 24 कैरेट सोने में +3.04 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Gold Price: क्यों बढ़ रहीं सोने की कीमतें


सोने की बढ़ती कीमतों के पीछें कई कारण हैं। व्यापार तनाव और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से प्रेरित वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता ने निवेशकों को सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा, कमजोर भारतीय रुपये ने घरेलू सोने की कीमतों को और बढ़ा दिया है। इससे पीली धातु आयात और महंगा हो गया है। साथ ही मुद्रास्फीति और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सोना में निवेश करना एक सेव ऑप्शन बनता जा रहा है।

इन देशों ने खरीदा सबसे ज्यादा सोना

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और अन्य स्रोतों के डेटा के अनुसार, दिसंबर 2024 में कजाकिस्तान सबसे बड़ा विक्रेता बनकर उभरा, जिसने 11t सोना बेचा। जबकि चीन ने 10t खरीद कर सोना खरीदने वाले देशों में टॉप पर रहा। वर्ष 2024 के आंकड़ों पर पर नजर डालें तो पोलैंड सबसे बड़ा शुद्ध सोने का खरीदार बनकर उभरा है, जिसने अपने भंडार में 90 टन सोना जोड़ा है। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर तुर्की (75 टन) और भारत (73 टन) हैं।