scriptगोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, सोना हुआ महंगा | Gold price today: 10 grams of 24-carat rises, know current price | Patrika News

गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर, सोना हुआ महंगा

Published: Dec 02, 2022 01:03:44 pm

Submitted by:

Archana Keshri

वेडिंग सीजन में सर्राफा बाजार की रौनक बढ़ती दिखाई दे रही है। इस बीच खबर आई है कि सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर उछाल आया है। कुछ दिन सोने की कीमत स्थिर रहने के बाद फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है। वहीं चांदी के भी भाव तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

Gold price today: 10 grams of 24-carat rises, know current price

Gold price today: 10 grams of 24-carat rises, know current price

शादी के सीजन में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने, चांदी में तेजी आई है। भारत में सोना आज 54,000 रुपए के स्तर को पार कर गया है। शादी के सीजन में डिमांड बढ़ने और इंटरनेशनल कारणों से सोने के रेट में तेजी आई है। गुरुवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 100 रुपये के मामूली उछाल के बाद 2 दिसम्बर शुक्रवार को सोने की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। डॉलर में लगातार कमजोरी से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है।
 


बता दें, डॉलर 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स 105 के नीचो फिसला है। अमेरिका फेड के रुख में नरमी की उम्मीद से भी सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना $1818.65 का स्तर छुता नजर आया। 1 महीने में सोने के भाव लगभग 200 डॉलर तक चढ़ा है।

24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 2 दिसम्बर को 10 ग्राम के हिसाब से 54745 रुपये रहा। 48 घंटे में सोने की कीमत 300 रुपये की तेजी आई है। हालांकि उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और तेजी देखने को मिलेगी। बताते चलें कि सोने की कीमत हर दिन टेक्स, उत्पाद शुल्क और मेंकिग चार्च के कारण घटता-बढ़ता रहता है।

जानिए इन शहरों में क्या है 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत –

बेंगलुरु – ₹ 55,280
भोपाल –
₹ 54,780
चेन्नई –
₹ 55,340
दिल्ली –
₹ 55,290
कानपुर –
₹ 55,245
फरीदाबाद –
₹ 54,730
गुरुग्राम –
₹ 54,680
जयपुर –
₹ 55,190
लखनऊ – ₹
55,195
मुंबई – ₹
55,215

वहीं, चांदी की कीमतों में 2 दिसम्बर को बड़ी तेजी देखने को मिली। 1800 रुपये प्रति किलो तक महंगी होकर चांदी 69800 रुपये तक पहुंच गई यानी 70 हज़ार के आंकड़े के काफी करीब। इसके पहले 1 दिसम्बर को इसकी कीमत 68000 रुपये प्रति किलो रही।

जानिए इन शहरों में क्या है प्रति किलो चांदी की कीमत –

बेंगलुरु – ₹ 70500
चेन्नई – ₹ 70500
दिल्ली – ₹ 64000
गुरुग्राम – ₹ 64000
जयपुर – ₹ 64000
लखनऊ – ₹ 64000
मुंबई – ₹ 64000
कोलकाता – ₹ 70500
केरल – ₹ 70500
पटना – ₹ 64000
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो