30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड! ₹85,300 के पार, चांदी भी हुई महंगी

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों ने भारतीय सर्राफा बाजार में नए रिकॉर्ड बनाये। आज मंगलवार को सोने की कीमत ₹85,300 प्रति 10 ग्राम को पार कर गई है। आइए जानते है पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ratan Gaurav

Feb 04, 2025

Gold Silver Price 4 february

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। आज 4 फरवरी मंगलवार के दिन सोने की कीमत ₹85,300 प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है, जबकि चांदी भी ₹98,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के चलते यह उछाल देखने को मिल रहा है। आइए जानते है देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव।

ये भी पढ़े:-केंद्र सरकार 6 फरवरी को पेश कर सकती है नया इनकम टैक्स बिल

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Price Today)

शहर24 कैरेट सोना (₹ प्रति 10 ग्राम)22 कैरेट सोना (₹ प्रति 10 ग्राम)चांदी (₹ प्रति किग्रा)
दिल्ली85,35078,25098,500
मुंबई85,20078,10098,500
जयपुर85,35078,25098,500
कोलकाता85,20078,10098,500
नोएडा85,35078,25098,500
लखनऊ85,35078,25098,500
चेन्नई85,20078,1001,06,000

सोने की कीमतों में क्यों आई तेजी?

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल के पीछे कई कारण हैं:

  1. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी – रुपये में गिरावट से सोने (Gold Silver Price Today) की आयात लागत बढ़ी है, जिससे दाम बढ़े हैं।
  2. वैश्विक अनिश्चितता – अमेरिका और यूरोप में आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोने को सुरक्षित निवेश माना जा रहा है।
  3. केंद्रीय बैंकों की खरीदारी – कई देशों के केंद्रीय बैंक सोने का भंडारण बढ़ा रहे हैं, जिससे मांग बढ़ी है।
  4. कमोडिटी मार्केट में तेजी – मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती बनी हुई है।

सोना खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • हॉलमार्क जांचें – हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है।
  • कैरेट वैरिफाई करें – 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, जबकि 22 कैरेट सोने में अन्य धातुएं मिली होती हैं।
  • बाजार रेट की तुलना करें – अलग-अलग दुकानों के दाम की तुलना करें और विश्वसनीय विक्रेता से ही खरीदारी करें।

ये भी पढ़े:-डॉलर के मुकाबले रुपया धड़ाम! पहली बार 87 के पार, जानिए गिरावट की बड़ी वजह

MCX पर सोने और चांदी की स्थिति

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखी गई।

  • अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना ₹82,765 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
  • मार्च डिलीवरी के लिए चांदी ₹93,650 प्रति किलोग्राम हो गई।
Story Loader