5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Pay यूजर्स को लगा झटका! अब बिल भुगतान पर देना होगा शुल्क, जानिए डिटेल

Google Pay Convenience Fees: अगर आप अपने बिलों का भुगतान करने के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर जा लें। क्योंकि अब क्रेडिट या डेबिट कार्ड से बिल भुगतान के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Feb 21, 2025

Google Pay Charges: अगर आप भी पेमेंट करने के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी Google Pay का इस्तेमाल आमतौर पर मोबाइल रिचार्ज, बिजली और गैस बिल भरने जैसी सेवाओं के लिए करते होंगे। अब अगर आप भी इन सुविधाओं के लिए Google Pay का यूज करते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। देश के बड़े यूपीआई प्लेटफॉर्म्स में से एक गूगल पे ने अब बिजली और गैस जैसे यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया है। पहले इसमें कम रकम वाले ट्रांजैक्शन पर कोई फीस नहीं लगती थी। लेकिन अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 0.5% से 1% तक का चार्ज और साथ में GST भी लगेगा।

कितना लगेगा शुल्क?

अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से बिल भुगतान करते हैं, तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। यह शुल्क 0.5% से 1% तक हो सकता है, जो ट्रांजैक्शन अमाउंट पर निर्भर करेगा और इसके साथ GST भी लागू होगा।

ट्रांजैक्शन पर लागू होगा शुल्क

यह शुल्क हर ट्रांजैक्शन पर लागू होगा, चाहे आप कोई भी बिल भर रहे हों। Google Pay के मुताबिक, सबसे नया शुल्क विवरण पेमेंट करते समय स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। आप अपनी Google Pay ऐप में ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में जाकर सुविधा शुल्क देख सकते हैं। यह शुल्क आपके बिल भुगतान के साथ जुड़ा होगा।

गूगल पे की वेबसाइट पर सांझा की जानकारी

UPI ट्रांजैक्शन में गूगल पे की बड़ी हिस्सेदारी है। लगभग 37% UPI ट्रांजैक्शन गूगल पे के जरिए होते हैं। यूपीआई ट्रांजैक्शन में वॉलमार्ट के निवेश वाला PhonePe पहले और गूगल पे दूसरे नंबर पर है। जनवरी तक गूगल पे ने 8.26 लाख करोड़ रुपये के UPI ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए थे। गूगल पे की वेबसाइट पर बताया गया है कि कार्ड पेमेंट पर सुविधा शुल्क लगता है। लेकिन सीधे बैंक अकाउंट से लिंक UPI ट्रांजैक्शन अब भी फ्री है। यह साफ नहीं है कि यह शुल्क कब से लागू किया गया है।

ये भी पढ़े: इस राज्य के डिप्टी CM ने मान ली हार, बोले- यहां की सड़के भगवान भी नहीं ठीक करवा सकते…