23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबार

कुछ इस तरह आपके कमरे को पॉल्यूशन फ्री रखता है Havells Freshia AP-46 एयर प्यूरीफायर

Havells Freshia AP-46 एयर प्यूरीफायर में 7 फिल्टर लगाए गए हैं इसे के लिए 240 वोल्ट का वोल्टेज और 85 वॉट की पाॅवर की जरुरत प्यूरीफायर में रियल टाइम डिस्प्ले के साथ टच सपोर्टेड बटन्स हैं प्यूरीफायर में चाइल्ड लॉक भी दिया गया, CADR 388m³/h है प्यूरीफायर से 400 लेवल की एयर क्वालिटी को 70 तक लाना अासान दो साल की वाॅरंटी के साथ प्यूरीफायर की कीमत 34,295 रुपए है

Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 23, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पटना जैसे मेट्रो शहरों में एयर पाॅल्यूशन की काफी चर्चा होती है। इससे लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। एयर पाॅल्यूशन से निजात दिलाने के लिए हैवल्स ने एेसा एयर प्यूरीफायर लांच किया है जो आपको फ्रेश और पाॅल्यूशन फ्री एयर पहुंचाने में मदद करेगा। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं हैवल्स के एयरप्यूरीफायर के बारे में…