
HDFC Bank ने एफडी (fixed deposits) में मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव 6 अप्रैल 2022 को ही किया है। हालांकि SBI ने अभी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। SBI के द्वारा एफडी (fixed deposits) में आखिरी बाद 15 फरवरी 2022 को बदलाव किया गया था। दोनों ही बैंक के द्वारा अलग-अलग समय और अमाउंट के लिए अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित किया गया है।
आपको बता दे कि आप मैच्योरिटी से पहले भी एफडी (fixed deposits) वाला पैसा निकाल सकते हैं हालांकि उसमें आपको कुछ पेनल्टी देनी पड़ सकती है।
HDFC Bank के एफडी (fixed deposits) में मिलता है इतना ब्याज
HDFC Bank 7 से 29 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.50% का ब्याज देता है। इसके साथ ही 30 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3% का ब्याज देती है। 91 दिन से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50% ब्याज दे रही है।
वहीं HDFC Bank अब 6 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.40% ब्याज प्रदान कर रहा है। एक साल से लेकर दो साल वाली एफडी पर बैंक 5.10% का ब्याज दे रही है। दो साल एक दिन से लेकर तीन साल एक दिन वाली एफडी पर बैंक 5.20% व पांच साल एक दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.60% ब्याज बैंक दे रही है।
एसबीआई (SBI) के एफडी (fixed deposits) में मिलता है इतना ब्याज
SBI में 7 दिन से 10 साल के में मैच्योर होने वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.5% तक ब्याज मिलता है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को एफडी (fixed deposits) में 3.4% से 6.30% तक ब्याज दिया जाता है। ये सभी ब्याज दर 15 फरवरी 2022 से प्रभावी है।
Updated on:
11 Apr 2022 07:27 am
Published on:
10 Apr 2022 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
