
HDFC LIFE Share Price: HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में गुरुवार को तगड़ी बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद शेयरों में 10% की तेजी आई और यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹653.60 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का बाजार पूंजीकरण अब ₹1,40,707.19 करोड़ के स्तर पर पहुंच गया है।
HDFC लाइफ ने दिसंबर 2024 तिमाही में ₹414.94 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि में ₹365.06 करोड़ था। यह 13.66% की वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, कंपनी की कुल आय में 36.6% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹16,914 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹26,694 करोड़ थी। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो भी 190% से घटकर 188% हो गया है, जबकि नियामकीय आवश्यकता 150% की है।
एचएसबीसी ने HDFC लाइफ (HDFC LIFE Share Price) के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश करते हुए इसका टारगेट ₹750 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में उम्मीद से ज्यादा सुधार हुआ है। कंपनी ने अपने नए ग्राहक अधिग्रहण और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पर फोकस किया है, जिससे उसकी विकास दर को सहारा मिला है। हालांकि, क्रेडिट प्रोटेक्शन की बिक्री में सुधार के चलते मार्जिन में थोड़ी गिरावट देखी गई।
HDFC लाइफ (HDFC LIFE Share Price) ने तीसरी तिमाही में 26% की दर से व्यक्तिगत एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) में बढ़त हासिल की। इस दौरान पॉलिसी की बिक्री में 15% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का कुल बाजार हिस्सा 70 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 10.8% हो गया, जबकि निजी क्षेत्र में इसका बाजार हिस्सा 15.3% पर पहुंच गया है।
कंपनी ने ₹2,586 करोड़ का मूल्य दर्ज किया, जो नए व्यवसाय (VNB) से आया। HDFC लाइफ के पास अब ₹3.3 लाख करोड़ की परिसंपत्तियां हैं।
HDFC लाइफ की मैनेजिंग डायरेक्टर (HDFC LIFE Share Price) और CEO, विभा पडलकर ने कहा, "हमने 9MFY25 के दौरान व्यक्तिगत WRP के आधार पर 22% की स्वस्थ वृद्धि दर्ज की है, जो उद्योग की कुल 14% वृद्धि से बेहतर है। टिकट साइज और वॉल्यूम, दोनों में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान पॉलिसी की संख्या में 15% की वृद्धि हुई, जो निजी क्षेत्र की 9% बढ़ोतरी से अधिक है। उन्होंने आगे कहा, हम बाजार की बदलती परिस्थितियों के साथ खुद को अनुकूलित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें वितरण, तकनीक और ग्राहक-केंद्रित उत्पाद नवाचारों में निवेश शामिल है, ताकि हमारे हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य प्रदान किया जा सके।
विशेषज्ञों का मानना है कि HDFC लाइफ के (HDFC LIFE Share Price) अच्छे वित्तीय नतीजे और नई रणनीतियों के चलते इसका स्टॉक आने वाले समय में और ऊंचाइयों को छू सकता है। निवेशकों के लिए यह लंबी अवधि के लिए एक मजबूत निवेश विकल्प साबित हो सकता है। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, कंपनी का ध्यान नए ग्राहक जोड़ने और अपनी वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने पर है, जिससे उसके शेयर की कीमत ₹750 तक पहुंच सकती है।
Updated on:
16 Jan 2025 12:08 pm
Published on:
16 Jan 2025 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
