Credit Score: हाल ही में सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर से जुड़ी आपने कई खबरें सुनी होगी। कुछ दिन पहले ही एसबीआई ने एक शख्स को नौकरी सिर्फ इसलिए नहीं दी, क्योंकि उसका क्रेडिट स्कोर खराब था। जबकि उस शख्स को अपॉइंटमेंट लेटर भी मिल चुका था। इस तरह आजकल कंपनियां जॉब देते समय आवेदक का क्रेडिट स्कोर भी देखती हैं। कई बैंक 800 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर वालों को लोन पर न्यूनतम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको बैंक से कई आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं।
क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच की एक संख्या होती है। यह नंबर बताता है कि आप कर्ज का भुगतान करने में कितने समर्थ हैं। इसमें व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री मौजूद होती है। उच्च क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि व्यक्ति को कर्ज देने में रिस्क कम है। कम क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि व्यक्ति को कर्ज देने में रिस्क अधिक है। 300 से 549 के बीच का क्रेडिट स्कोर खराब समझा जाता है। 550 से 700 तक का क्रेडिट स्कोर ठीक-ठाक समझा जाता है। 701 से 800 तक का क्रेडिट स्कोर अच्छा समझा जाता है और 800 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर शानदार होता है। कुछ बैंक 800 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर वालों को लोन पर न्यूनतम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।
कई बार वित्तीय अनुशासन नहीं होने के चलते क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है। इसके बाद अगर आपको लोन की जरूरत है, तो बैंक लोन देने से मना कर सकता है। आज हम कुछ ऐसे टिप्स जानेंगे, जिनसे आप अपने खराब क्रेडिट स्कोर को कम समय में सही कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
आपके सभी लोन्स की EMI, क्रेडिट कार्ड के बिल्स, बिजली बिल, इंटरनेट बिल समेत दूसरे क्रेडिट भुगतान देय तिथि पर या उससे पहले हो जाने चाहिए। लेट पेमेंट करने से बचें।
कई लोग जितनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है, उतनी ही खरीदारी कर लेते हैं। यह आपके क्रेडिट स्कोर को खराब करता है। अपनी कुल क्रेडिट लिमिट का 30% से कम ही यूज करने की कोशिश करें। अधिक यूज करने का मतलब है कि आपकी क्रेडिट पर अधिक निर्भरता है। आप चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा सकते हैं।
कैश बैक्ड क्रेडिट कार्ड में आपको अपनी क्रेडिट लिमिट के बराबर या उससे थोड़ी कम एकमुश्त रकम जमा करानी होती है। यह आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने की गारंटी होती है। कैश बैक्ड क्रेडिट कार्ड से आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से सुधर सकता है। अगर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है, तो आप यह क्रेडिट कार्ड लेकर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं।
आपको अपना क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। क्रेडिट रिपोर्ट में जो चीज निगेटिव हो उसे ठीक करते रहें।
अगर आपको लोन चाहिए तो हर बैंक में जाकर लोन आवेदन न दें। एक साथ कई जगह लोन्स या क्रेडिट कार्ड्स के लिए अप्लाई करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा। आपका प्रत्येक आवेदन आपकी क्रेडिट प्रोफाइल में 'हार्ड इन्क्वायरी' के रूप में दर्ज होता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा।
आप अपने बैंक में जाकर, बैंक के ऐप से या डिजिटल पेमेंट ऐप्स से भी अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। अगर आप पेटीएम यूज करते हैं, तो ऐप खोलकर सर्च ऑप्शन में Credit Score डालें। नीचे आपको Credit Score का आइकन दिख जाएगा। इस पर क्लिक करें। इसके साथ ही स्क्रीन पर आपको अपना क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा। यहां आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट भी देख सकते हैं। इसमें आपके द्वारा लिये गए लोन्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी होगी।
Updated on:
07 Jul 2025 12:08 pm
Published on:
05 Jul 2025 06:02 pm