22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च तक अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से नहीं किया लिंक तो हो जाएगा अमान्य, जानिए लिंक करने के आसान स्टेप्स

PAN-Aadhaar Link: भारत सरकार ने काफी समय से लोगों को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कह रखा है। कई बार इस काम की तारीख भी बढ़ाई जा चुकी है। सरकार अब इस काम के लिए 31 मार्च को आखिरी तारीख घोषित कर चुकी है। इस दिन तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
pan-aadhaar_card_link.jpg

क्या आप अपने पैन कार्ड (PAN Card) को अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कर चुके हैं? अगर हाँ, तो आप राहत की सांस ले सकते हैं। अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया हैं, तो जल्दी कीजिए। भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना ज़रूरी है। इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित है। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। सरकार पहले कई बार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख को बढ़ा चुकी है। पर जिन लोगों ने अब तक यह काम पूरा नहीं किया है, उनके पास आखिरी मौका है। तय समय सीमा तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड अमान्य हो सकता है।

लिंक करने की फीस

पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की कोई फीस नहीं थी। बाद में इसे 500 रुपये किया गया। अब इस काम को करने की फीस 1,000 रुपये है। 31 मार्च के बाद पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा। इसके बाद आपके बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े कई का बाधित होंगे। पैन कार्ड के अमान्य होने की स्थिति में 10,000 रुपये की पेनल्टी लगेगी।

कैसे करें लिंक?

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत ही आसान है और इसे घर बैठे ही ऑनलाइन किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके आसान स्टेप्स।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स वेबसाइट पर ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाकर लॉगिन करें।
अब Quick Links सेक्शन में अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करें।
इसके बाद ‘I validate my Aadhaar details’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे वेबसाइट पर एंटर करें।
इसके बाद डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के ज़रिए 1,000 रुपये की फीस का भुगतान करें।
आखिर में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का फाइनल ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करें। अब आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।


यह भी पढ़ें- नुकसान से बचने के लिए 31 मार्च से पहले निपटा लें ये 5 काम!