13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ticket Confirm नहीं हुआ तो इस तरीके से रिजर्व करें बर्थ, एक्स्ट्रा पैसे भी नहीं लगेंगे

यात्री अगर Cancel Ticket की जानकारी चाहते हैं तो वे IRCTC पर जान सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Jul 11, 2025

Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train रेलवे ने चलाई है। ANI

अगर आप यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं है तो आपको करीब 8 से 12 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि वह कंफर्म हुआ है या नहीं। रेलवे 2 जुलाई से इस व्यवस्था पर काम कर रहा है। नई बात यह है कि रेलवे अब भी ट्रेन का दो Reservation Chart जारी कर रहा है। इसमें पहला 8 से 14 घंटे पहले जारी होने लगा है, जो यात्रियों को जानकारी देने के लिए बनाया जाता है। जबकि दूसरा चार्ट Tte की सहूलियत के लिए होता है, जो ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले बनता है। रेलवे ने पहले चार्ट को बनाने का प्रोसेस पहले Current Ticket Booking को बढ़ावा देने के लिए किया है।

ट्रेन में कई बार सीट खाली चली जाती थी

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी के मुताबिक कई बार सीट बुक न होने या यात्रियों द्वारा ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले टिकट कैंसिल कराने की स्थिति में बर्थ खाली रह जाती हैं और उसकी जानकारी सिर्फ Tte के पास होती है। यात्री उसका फायदा नहीं उठा पाते। यात्री अगर ऐसी बर्थ की जानकारी चाहते हैं तो वे 8 घंटे पहले चार्ट बनने के बाद IRCTC पर Current Ticket Booking सेक्शन में सीटों की बुकिंग की मौजूदा स्थिति के बारे में जान सकते हैं। वे रेलवे टिकट काउंटर से भी खाली सीट की जानकारी ले सकते हैं।

Indian Railways ने क्या किया प्रस्ताव

बीते दिनों आए रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक, जो ट्रेनें सुबह 5 बजे से 2 बजे के बीच छूटने वाली हैं, उन ट्रेनों का First Reservation Chart पहले की तरह ट्रेन रवाना होने से कुछ समय पहले नहीं, बल्कि एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार कर लिया जा रहा है। यह फैसला Current Ticket booking को बढ़ाने की दिशा में लिया गया है।

दोपहर वाली ट्रेनों के लिए अलग व्यवस्था

रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग प्रवीण कुमार के मुताबिक सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों केलिए First Reservation Chart एक दिन पहले रात 9 बजे तक तैयार किया जा रहा है। दोपहर 2 बजे से रात 11:59 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट उनके प्रस्थान से लगभग 8 घंटे पहले तैयार हो रहा है।

Remote Charting Locations पर लागू हुआ नियम

कुमार के मुताबिक दूसरे आरक्षण चार्ट की मौजूदा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह ट्रेन छूटने के 30 से 60 मिनट पहले ही जारी हो रहा है। ये दिशा-निर्देश दूरस्थ चार्टिंग लोकेशनों (Remote Charting Locations) पर भी लागू होंगे। यह कदम यात्रियों को इस लिहाज से मदद करेगा कि अगर उनका टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो किसी और ट्रेन में बर्थ रिजर्व करा सकें। सभी संबंधित रेलवे क्षेत्रों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।