11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: AC ट्रेन में सफर होगा सस्ता, ट्रेन के कोचों में होंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं

प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल एक्सप्रेस में AC 3 टियर इकोनॉमी कोच होंगे। इन कोचों में 72 के बजाय 83 सीटें होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
 AC 3 tier economy coach

, AC 3 tier economy coach

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उत्तर मध्य रेलवे (NCR) जोन छह सितंबर से ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज (डेली) स्पेशल एक्सप्रेस में पहले AC 3 टियर इकोनॉमी कोच (AC 3 tier economy coach) का संचालन करने वाला है। ट्रेन में फ्लाइट जैसी सुविधा का मजा ले सकते हैं।

ये होगा किराया

इस कोच का प्रयागराज से जयपुर का किराया केवल 1085 रुपये है, वहीं कंवेशनल III एसी कोच का किराया 1175 रुपये है। इसी तरह प्रयागराज से आगरा का किराया 740 रुपये है (कंवेशनल III एसी कोच का किराया 800 रुपये है) वहीं प्रयागराज से मथुरा का किराया 835 रुपये है (कंवेशनल III एसी कोच का किराया 905 रुपये है)।

ये भी पढ़ें: Indian Railways: सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जाएगा, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

इकोनॉमी कोच की क्या होंगी विशेषताएं

इन कोचों में 72 की जगह 83 सीटें दी गई हैं। कोचों में यात्रियों को 11 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगी। दिव्यांगों की सुविधा के लिए कोचों को विशेष रूप से डिजाइन करा गया है। कोच में मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट, मैगजीन होल्डर, फायर सेफ्टी जैसे इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, AC वेंट्स, USB प्वाइंट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा दी गई है। ऊपर की बर्थ पर चढ़ने को लेकर सीढ़ी और स्नैक टेबल जैसी व्यवस्था की गई है।

हर कोच में एक विकलांग-अनुकूल शौचालय तैयार किया गया है। इन कोचों में यात्रियों को सूचित करने का सिस्टम भी तैयार किया गया है। थ्री टियर इकोनॉमी एसी कोच (three-tier economy AC coach) का किराया रेगुलर एसी थ्री टियर कोच से आठ प्रतिशत कम होगा। भारतीय रेलवे जल्द आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए इन कोचों को लंबी दूरी के सभी यात्री डिब्बों में लगाएगा।